भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे मार्केटबल (कीमती) खिलाड़ी हैं। जापान की नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे कीमती एथलीट भी हैं। ओसाका दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं।
कीमती खिलाड़ियों की यह सूची खेल कारोबार से जुड़ी ब्रिटेन की स्पोर्ट्स प्रो कंपनी ने जारी की है। यह लिस्ट खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर अगले तीन साल में उनकी कीमत का अंदाजा लगाकर तैयार की गई है। इस सूची में टॉप-50 में विराट कोहली के अलावा सिर्फ जोफ्रा आर्चर ही क्रिकेटर हैं। जोफ्रा आर्चर 40वें नंबर पर हैं।
विराट कोहली 2017 में जारी की गई सूची में 12वें स्थान पर थे। साफ है कि पिछले 2 साल में उनकी इस रैंकिंग में तीन स्थान की गिरावट हुई है। इसकी संभावित वजहों में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की वर्ल्ड कप हार भी शामिल है।
जोफ्रा आर्चर ने 4 महीने पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बावजूद वे इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे। इसका कारण यह है कि आर्चर ने अपने डेब्यू के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें मौजूदा पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जा रहा है।
यह सूची तीन मानकों के आधार पर तैयार की गई है। पहला- मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी का अगले तीन साल का करियर ग्राफ क्या होगा, दूसरा- खिलाड़ी की उम्र और तीसरा- खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग।
उदाहरण के तौर पर नाओमी ओसाका अभी सिर्फ 21 साल की हैं। वे अभी काफी लंबे समय तक टेनिस खेल सकती हैं। वे एकल वर्ग में दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। वे वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। इस लिहाज से उनका भविष्य बेहतरीन है। यही वजह है कि वे सूची में शीर्ष स्थान कब्जाने में सफल रहीं। ओसाका इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने वाली दुनिया की दूसरी महिला हैं।
[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
ओसाका से पहले कनाडा की टेनिस खिलाड़ी युजिनी बुकार्ड भी यह उपलब्धि अपने नाम कर चुकी हैं। 2015 में जारी लिस्ट में वे पहले नंबर पर थीं। इस बार की लिस्ट में सबसे ज्यादा 16 महिला खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रही हैं, जबकि क्रिकेटरों की संख्या सिर्फ 2 है।

