टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसका आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रिलैक्स करते नजर आए। सीरीज के पहले मैच में विंडीज ने जीत दर्ज की तो दूसरे मैच में विशाखापत्तनम के मैदान पर टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया की हर ओर तारीफ हो रही है लेकिन इसी बीच मैदान पर कुछ ऐसा भी हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने विंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड के बल्ले के साथ कुछ हाथ आजमाए। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की जिसमें देखने पर लग रहा है कि चहल इसे बड़ी मुश्किल से उठा पा रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

10 kilo ka bat, 2.5 kilo ka haath !!

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

उन्होंने लिखा कि 10 किलो का बैट.. ढाई किलो का हाथ। इस तस्वीर के बाद फैंस तो जमकर कमेंट कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही टीम के साथी खिलाड़ी पर चहल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच कप्तान कोहली ने भी चहल का मजाक उड़ाया है।

चहल की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कोहली ने लिखा कि अबे तेरी थाई (जांघ) से बड़ी पोलार्ड की काफ (पिंडली) हैं। इसके साथ विराट ने हंसी का एक इमोजी भी लगाया। विराट के इस फनी कमेंट पर चहल ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा- याद रखना विराट भैया.. 10000 रन बाकी हैं। फिलहाल चहल टीम से बाहर चल रहे हैं उनकी जगह इस सीरीज में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। जिन्होंने विशाखापत्तनम में हैट्रिक लेकर धमाल मचाया है।