टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड से गहरा नाता है , जब भी वो मैदान में उतरते हैं तो कोई न कोई कीर्तिमान जरूर रच देते हैं। ऐसे में जब टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है तो कप्तान कोहली के नाम 6 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है और वो सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक बेहद खास रिकॉर्ड को बनाने के करीब हैं। हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वो है ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, जिसके करीब विराट कोहली पहुंच गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6 शतक जड़े, जो किसी भी भारतीय द्वारा ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर बनाया गया सबसे ज्यादा शतक है। सचिन ने 53.20 के औसत से यहां 1809 रन बनाए। वहीं कप्तान कोहली ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 5 शतक जड़ दिया है। ऐसे में अगर उन्होंने 2 शतक और जड़ दिए तो महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह नायाब रिकॉर्ड टूट जाएगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में 5 शतकों के साथ विराट कोहली महान सुनील गावस्कर के साथ बराबरी पर हैं।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरे किए थे और वो उस दौरान सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए थे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबले खेले जाएंगे, ऐसे में कोहली के पास एक विराट मौका होगा।