ICC Awards 2020 Winners List: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस दशक का बेस्ट मेन्स क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड) चुना गया। उन्हें दशक का बेस्ट मेन्स वनडे प्लेयर भी चुना गया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ रहे। उन्हें दशक का बेस्ट मेन्स टेस्ट प्लेयर चुना गया।
विराट कोहली ने बेस्ट मेन्स क्रिकेटर अवॉर्ड को जीतने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने इस दशक में वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान 39 शतक और 48 अर्धशतक जड़े। उनका औसत 61.83 का रहा। कोहली ने 112 कैच भी लपके। अफगानिस्तान के करिश्माई लेग स्पिरन राशिद खान को दशक का बेस्ट मेन्स टी20 प्लेयर चुना गया।
महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छी खेल भावना के लिए इस दशक का आईसीसी स्पिरिटऑफ क्रिकेट अवॉर्ड (Spirit of Cricket Award) दिया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को रनआउट होने के बाद भी खेलने के लिए बुला लिया था। महिलाओं के सारे अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को मिले। भारतीय समेत अन्य सभी महिला क्रिकेटर खाली हाथ रहीं।

Highlights
एलिस पैरी टी20 में भी बेस्ट प्लेयर चुनी गईं। उन्होंने इस दशक में 1155 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 30.39 का रहा। 20.64 की औसत से 89 विकेट लिए। 2012, 2014, 2018 और 2020 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य भी थीं।
एलिस पैरी टी20 में भी बेस्ट प्लेयर चुनी गईं। उन्होंने इस दशक में 1155 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 30.39 का रहा। 20.64 की औसत से 89 विकेट लिए। 2012, 2014, 2018 और 2020 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य भी थीं।
एलिस पैरी को ही बेस्ट वुमन वनडे प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया। उन्होंने इस दशक में 2621 रन बनाने के अलावा 98 विकेट लिए। बल्लेबाजी में उनका औसत 68.97 और गेंदबाजी में 25.09 रहा। वे 2013 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सदस्य रही थीं।
महिला क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी दशक की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुनी गईं। पैरी ने इस दशक में तीनों फॉर्मेट में कुल 4349 रन बनाने के लिए 213 विकेट भी लिए। वो चार बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सदस्य रहीं। उनके रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 2013 में वर्ल्ड कप जीती थी।
दूसरी ओर, दशक के बेस्ट मेन्स टी20 प्लेयर चुने गए अफगानिस्तान के राशिद खान ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 89 विकेट लिए। उनका औसत 12.62 का रहा। राशिद ने मैच में 4 विकेट पर 3 बार और 5 विकेट पर 2 बार लिए।
टेस्ट क्रिकेट में दशक के बेस्ट मेन्स प्लेयर चुने गए स्टीव स्मिथ ने 7040 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 65.79 का रहा। उन्होंने 26 शतक और 28 अर्धशतक जड़े।
टेस्ट क्रिकेट में दशक के बेस्ट मेन्स प्लेयर चुने गए स्टीव स्मिथ ने 7040 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 65.79 का रहा। उन्होंने 26 शतक और 28 अर्धशतक जड़े।
साल 2018 में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा था। विराट कोहली ने इन सारी उपलब्धियों के लिए दशक का बेस्ट मेन्स क्रिकेटर चुना गया। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दशक में सबसे ज्यादा 20396 रन बनाए। 66 शतक और 94 अर्धशतक ठोके।
विराट कोहली ने इस दशक में कई खिताब जीते। वे 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य था। इसके अलावा अपनी कप्तानी में पहली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी।
वनडे मेन्स प्लेयर ऑफ डिकेड चुने जाने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य हमेशा टीम की जीत में योगदान देना रहता है। मैं हर मैच में यही करना चाहता हूं। आंकड़े सिर्फ मैदान पर किए गए आपके काम के नतीजे हैं।’’