आगामी विश्वकप के लिहाज से देखें तो इन दिनों सभी टीमों में कई प्रयोग देखे जा रहे हैं। साथ ही सभी टीमें इस प्रयास में हैं कि हर स्थिति से निपटने के लिए खास तैयारी की जाए। इसकी एक झलक उस वक्त टीम इंडिया में देखने को मिली जब हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान 237 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 99 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। इस स्थिति को देखकर सभी फैंस काफी मायूस हुए कि शायद अब भारत के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली काफी खुश थे, जिसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।
विराट ने मैच के बाद कांफ्रेंस के दौरान कहा कि एक समय टीम का स्कोर 99 पर 4 था तब मैने कोच रवि शास्त्री से कहा कि यह हमारे टीम के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इससे हमारे मिडिल ऑर्डर को परफार्म करने का मौका मिलेगा। कोहली को विश्वास था कि भारत इस मैच को जितेगा और धोनी-केदार जाधव की जोड़ी ने इस मैच में भारत को जीत दिला ही दी। वहीं, कोहली ने मैच के बाद भारतीय गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि इस मैच में हमने कंपलीट गेम दिखाया है।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय गेंदबाजों की धार के दम पर मेहमना टीम 50 ओवरों में केवल 236 रन ही बना सकी थी। ऐसे में जब इसका जवाब देने के लिए भारतीय टीम उतरी तो उसे धवन के रूप में एक शुरुआती झटका लगा लेकिन उसके बाद कप्तान कोहली और रोहित के बीच एक साझेदारी देखने को मिली। वहीं, इन दोनों के आउट होने के बाद धोनी और केदार के बीच हुई 137 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा।