भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में है। विराट के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं लेकिन पुणें में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में विराट कुछ खास नहीं कर सके। भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे विराट दूसरी गेंद पर ही जीरो पर आउट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा 104 पारियों के बाद हुआ जब विराट जीरो पर आउट हुए हों। इससे पहले विराट 2014 में एकदिवसिय मैच में जीरो पर आउट हुए थे। विराट के आउट होने के अलावा इस मैच में और भी रिकॉर्ड बने। मुरली विजय इस मैच में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले 9 मैचों से मुरली ने पहली पारी में 50 से ज्यादा नहीं बनाए हैं जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।

पुणें में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 10 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पुजारा भी 6 रनों का ही योगदान दे सके। जिसके बाद सबकी नीगाहें विराट पर थी लेकिन विराट ने सबको निराश किया। बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 260 रनों पर सिमट गई थी।

भारत के पूर्व कप्तान और अपने समय के जाने माने बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कुछ समय पहले खूब तारीफ की थी। विराट की प्रशंसा करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘विराट कोहली और टीम इंडिया का विजय अभियान शानदार है। टेस्‍ट क्रिकेट में यह टीम जोरदार प्रदर्शन कर रही है। मेरा सपना पूरा हो रहा है।’ एक समारोह में बोलते हुए गावस्कर ने सहवाग की भी जमकर तारीफ की। गावस्कर ने कहा कि जब सहवाग भारतीय टीम में आए तो तो उन्होंने पहली बार किसी ऐसे भारतीय बल्लेबाज को देखा जो ठीक वैसी ही बल्लेबाजी करता है जैसा वो सपना देखा करते थे।

 

 

विराट की तारीफ करने वाले में क्रिकेट के भगवान सचिन भी रहे हैं। कुछ समय विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिससे उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिसके बाद सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि आपके बल्ले के बीचों बीच दिखने वाला निशान बताता है कि आप कितनी बेहतरीन लय में हैं, आपको स्कोरबोर्ड देखने की जरूरत नहीं है। भगवान करे कि आपका बल्ला हमेशा ऐसे ही दिखे।