ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिकेट के मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंदीता है। यह प्रतिद्वंदीता किसी से छुपी नहीं है। मैदान पर कभी अग्रेशन और कभी स्लेजिंग के रूप में यह सब नजर भी आता है। खासतौर पर जब बात विराट कोहली की होती है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका अलग रूप नजर आता है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खेलने को बेताब है।
आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को नहीं किया रिटेन
E
E
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में आरसीबी से जुड़े हुए थे। वही टीम जिसके लिए विराट कोहली खेलते हैं और कप्तान भी रह चुके हैं। मैक्सवेल को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज नहीं किया है। हालांकि वह फिर भी इस टीम के साथ खेलना चाहते हैं। मैक्सवेल ने इसका कारण भी बताया।
मैक्सवेल ने आरसीबी मैनेजमेंट की तारीफ की
मैक्सवेल ने बताया कि आरसीबी के मैनेजमेंट से उनकी बातचीत हुई और यही सही तरीका है। उन्होंने कहा, ‘मुझे मो बोबट और एंडी फ्लावर का फोन आया था। उन्होंने मुझे बताया कि क्यों मुझे रिटेन नहीं किया। ये काफी अच्छा अनुभव था। हमने लगभग 30 मिनट तक बातचीत की। वह क्या उम्मीद कर रहे थे, मैं इससे बहुत खुश था। मुझे लगता है कि चाहता हूं कि हर टीम आरसीबी की तरह करें। इससे टीम और खिलाड़ी के बीत रिश्ते काफी बेहतर होंगे।’