टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नए साल का लुत्फ उठाने अपनी पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के साथ कमाल की जीत के बाद अब कोहली पत्नी अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। विराट कोहली ने इसको लेकर एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जिसमें, दोनों बर्फ की वादियों में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले अनुष्का-विराट भूटान में भी मस्ती करते दिखे थे। जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने हालांकि जगह का जिक्र नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को स्विट्जरलैंड के गस्ताद का बताया जा रहा है। इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। विरुष्का अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हैं। बता दें कि यह साल 2019 टीम इंडिया और कप्तान कोहली के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा। टीम ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया।

 

टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की धमक देखने को मिली है। भारत ने इस साल आठ टेस्टों में सात जीते और एक ड्रॉ रहा। भारत टेस्ट मैचों में अपने इस प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंकों के साथ सबसे आगे है जबकि ऑस्ट्रेलिया 216 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

भारत ने इस साल वनडे में 28 मैच खेले जिसमें से उसने 19 जीते, 8 हारे और एक में कोई परिणाम नहीं निकला। टी-20 में भारत ने 16 मैचों में नौ जीते और सात हारे। अब जनवरी में टीम इंडिया को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। यह दोनों ही सीरीज भारत अपनी सरजमीं पर खेलेगा।