Ind vs Aus 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 21 नवंबर को ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि मैक्सवेल और स्टॉयनिश की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली। वहीं इस मैच में बारिश का कहर भी देखना को मिला जिसके चलते यह मुकाबला 17 ओवर का हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन बनाया, ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत को 174 रन बनाने होंगे। इस मुकाबले में यूं तो कई कमाल के शॉट मैक्सवेल के बल्ले से देखने को मिला लेकिन एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी उम्मीद हर किसी को नहीं होती है। दरअसल इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली वहीं विराट कोहली ने एक आसान से कैच भी छोड़ दिया।

 

इस मुकाबले के चौथे ओवर की पहली गेंद पर एरॉन फिंच क्रीज पर मौजूद थे और बुमराह की गेंद पर उन्होंने कवर्स की दिशा में एक शॉट खेला और गेंद सीधा विराट के हांथो में गई लेकिन वो इस आसान कैच को जज नहीं कर सके और कैच ड्रॉप कर दिया। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि विराट से इस तरह की कोई उम्मीद नहीं करता है। हालांकि फिंच ने इसके बाद कई शानदार शॉट खेले और 27 रनों की पारी खेलकर वो आउट हुए।