भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट से कितना प्यार है यह सभी जानते हैं। टीम की हार और जीत के भाव उनके चेहरे पर साफ नजर आते हैं। हालांकि फैंस ने कोहली को मैदान पर रोते हुए कभी नहीं देखा। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कोहली के बारे में ऐसी कहानी का खुलासा किया जो कि फैंस को पहले से पता नहीं थी।
वरुण धवन ने सुनाया वाकया
वरुण धवन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर रणवीर अलहावादिया के शो पर गए थे। यहां उन्होंने अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए बताया कि विराट कोहली की कामयाबी में एक्ट्रेस का क्या रोल है। धवन ने साल 2018 में नॉटिंघम टेस्ट का वाकया सुनाया और बताया कि कोहली कितने भावुक हो गए थे। 2018 की गर्मियों में, इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से मिली हार ने टीम के मनोबल को झकझोर दिया।
अनुष्का ने धवन से शेयर की दिल की बात
धवन ने बताया कि वह जब अनुष्का के साथ सुई-धागा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब विराट कोहली के बारे में बात हुई थी। अनुष्का ने उन्हें बताया था कि विराट किस तरह खुद को हार का जिम्मेदार मानते हैं।
हार के बाद रो रहे थे वरुण धवन
वरुण ने बताया, ‘मुझे लगता है कि यह शायद नॉटिंघम टेस्ट की बात है। भारत वह मैच हारा था। अनुष्का ने बताया कि वह उस दिन मैच देखने नहीं गई थी। जब वह वापस आई तो विराट कोहली कहीं नजर नहीं आ रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि कोहली कहां है। जब वह कमरे में आईं तो कोहली वहां थे। कोहली अकेले बैठे रो रहे थे। कोहली को लग रहा था कि उनके फेल होने से टीम हार गई जबकि वह उस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।’