वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए सोमवार यानी कि 29 जुलाई को रवाना होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी-20 तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सीरीज कई नजरिए से भारत के लिए अहम होने वाली है। वहीं, विराट कोहली की एक कप्तान के रूप में भी इस सीरीज पर कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि इस दौर पर विराट कोहली अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और धोनी, द्रविड़ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को वो पीछे छोड़ सकते हैं।

भारत को यहां दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं, अबतक अगर टेस्ट मैच की बात करें तो एमएस धोनी भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 60 टेस्टों में 27 जीते हैं, 18 हारे हैं और 15 ड्रॉ रहे हैं। विराट ने अपनी कप्तानी में 46 टेस्टों में 26 जीते हैं, 10 हारे हैं और 10 ड्रॉ खेले हैं। इस दौरे में दो टेस्ट जीतने की स्थिति में धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं।

टेस्ट के अलावा विराट के पास द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का मौका है। दरअसल, द्रविड़ ने भारत के लिए वनडे में 79 मैचों में कप्तानी की है, जबकि विराट ने अबतक 77 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। भारत को इस दौरे पर पर पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली के पास मौका है कि वो इस दौरे पर भी धमाल मचा सकते हैं।