विराट कोहली IPL के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 51 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने क्रिस गेल का एक आईपीएल सीजन में 733 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
मैच के दौरान कोहली को हथेली पर चोट भी आई है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से RCB की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। उनका कहना है- अगर टीम को जीत मिलती रहे और हाथ में 10 टांके भी आ जाए तो कोई हर्ज नहीं।
Read Also: आईपीएल-9: कोहली-डिविलियर्स के कमाल से फिर जीता आरसीबी, कोलकाता को नौ विकेट से दी मात
मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा, ”बड़ा कट लगा है। मेरा हाथ बहुत दुख रहा है। ऐसा लग रहा है कि मुझे सात या आठ टांके आएंगे। लेकिन अगर टीम जीतती रहे तो 10 टांके आ जाएं, तब भी मुझे हर्ज नहीं है।”
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड
– कोहली ने आईपीएल के इस सीजन अब तक के मैचों में 75, 79, 33, 80, 100*, 14, 52, 108*, 20, 7 and 109 and 75* रन बनाए हैं।
– इससे पहले कोहली सिंगल आईपीएल सीजन में किसी भारतीय की तरफ से सबसे ज्यादा बनाने का रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
– रॉबिन उथप्पा ने 2014 आईपीएल सीजन में 660 रनों बनाए थे।
– विराट ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ पिछले मैच में 55 बॉल में 109 रन बनाए थे। इसी के साथ वे सिंगल आईपीएल में तीन शतक लगाने वाले पहले बैट्समैन बन गए।
– विराट आईपीएल के ऐसे पहले कप्तान बन गए, जिन्होंने तीन अलग-अलग सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऐसा कारनामा दो बार करने वाले मुंबई इंडियंस के कैप्टन रहे सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ा है।
– 27 साल के कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से पहले इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 7 हाफ सेन्चुरी और कुल 625 रन बनाए थे।
– दो मई को केकेआर के खिलाफ मैच में जब कोहली ने 52 रन बनाए तो उन्होंने 2010 में कुल 1042 टी-20 रन बनाने के सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
– कोहली के अब इस साल सभी तरह के टी-20 में 1377 रन हो गए हैं। उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2015 में 36 मैचों में 1665 रन बनाए थे।
