पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हाल ही में वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। वे टी20 में भी पहले स्थान पर रह चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 76 की औसत से 228 रन बनाए। वहीं, टी20 सीरीज में उनके बल्ले से 4 मैच में 210 रन निकले। बाबर अब तक 78 वनडे पारियां खेल चुके हैं। उनकी तुलना हमेशा भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है। अगर 78 वनडे पारियों की बात करें तो वे कोहली से आगे खड़े नजर आते हैं।

विराट ने 2008 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। वहीं, बाबर ने 50 ओवर के फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में डेब्यू किया था। दोनों के शुरुआती 78 पारियों की तुलना करें तो बाबर ने 3808 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान ने 3100 रन बनाए थे। औसत के मामले में भी पाकिस्तानी कप्तान कोहली से आगे हैं। बाबर का औसत इस दौरान 56.83 रहा है तो कोहली का 45.58 रहा है। कोहली का स्ट्राइक रेट 83.26 और बाबर का 88.70 रहा।

शतकों के मामले में भी पाकिस्तानी कप्तान आगे हैं। उन्होंने इस दौरान 13 और विराट ने 8 शतक लगाए थे। हालांकि, अर्धशतक में कोहली आगे हैं। उन्होंने 20 और आजम ने 17 अर्धशतक जड़े हैं। विराट का उच्चतम स्कोर 118 और बाबर का नाबद 125 रन है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो बाबर121 ने 80 मैचों की 78 पारियों में बल्लेबाजी की है। वहीं, कोहली ने 254 मैच की 245 पारियों में 12169 रन बनाए हैं। कोहली के रनों तक पहुंचने के लिए बाबर को अभी लंबा सफर तय करना होगा।

बाबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज दिया गया है। टी20 करियर में वे 5वीं बार यह अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं। इस मामले में वे कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 7 बार मैन ऑफ द सीरीज बने हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज हैं। उन्होंने 4 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।