टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर जब होते हैं तो उनके रिकॉर्ड उन्हें सुर्खियों में बनाए रखते हैं वहीं मैदान के बाहर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की वजह से भी विराट हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का से विराट कोहली को शादी के बंधन में बंधे एक साल से ज्यादा हो गए। इनकी जोड़ी को प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा भी जाता है। ये दोनों खुद भी अपने प्रशंसकों के लिए अक्सर कोई न कोई मैसेज दिया करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे को जमकर ताना मारते दिख रहे हैं। इसके अलावा दोनों शादी करने जा रहे एक जोड़े को शादी न करने की नसीहत भी दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है…..
असल में ये वीडियो जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है ये मान्यवर का है जिसके विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ब्रांड एम्बेसडर है। ठीक एक साल पहले जब विरुष्का शादी के बंधन में नए-नए बंधे थो एक वीडियो आया था जिसमें दोनों ने एक दूसरे का हमेशा साथ निभाने का वादा किया था। ऐसे में एक साल बाद आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक शादी समारोह में पहुंचे हैं और दूल्हा दुल्हन को नसीहत दे रहे हैं कि क्यों कर रहे हो शादी। हालांकि आखिरी में दोनों एक दूसरे के साथ रहने का वादा फिर से करते हैं और धूमधाम से शादी कराते हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसे तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं जिसका पहला मुकाबला 21 नवबंर को खेला जाना है।
VIDEO: शादी के साल भर बाद कैसे बहस करते हैं कपल्स, विराट-अनुष्का ने दिखाया
virat anushka: विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसे तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं जिसका पहला मुकाबला 21 नवबंर को खेला जाना है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन

TOPICSCricket
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-11-2018 at 14:11 IST