सोमवार के दिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार सुबह वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट-अनुष्का श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में करीब तीन घंटे तक रुके।

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन का रुख किया। मंगलवार की सुबह दोनों इनोवा कार से श्री राधाकेलीकुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान अनुष्का ने मास्क पहना था, जबकि विराट चश्मे में नजर आए। यह उनकी तीसरी मुलाकात थी, इससे पहले वे 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को संत प्रेमानंद से मिलने आ चुके हैं।

विराट और अनुष्का वृंदावन के रेडिसन होटल में ठहरे। मंगलवार तड़के आश्रम पहुंचने के बाद उन्होंने प्रेमानंद महाराज के साथ समय बिताया और उनके जाने के बाद भी करीब आधा घंटा आश्रम में रुककर वहां के कामों का जायजा लिया।

विराट ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट ने मुझे चुनौती दी, मुझे गढ़ा और ऐसे सबक सिखाए जो जीवनभर मेरे साथ रहेंगे।” अपने शानदार करियर में विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक लगाए। साल 2017 और 2018 में उन्हें टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला।