भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई थी। विराट ने गुरुवार यानि 27 अगस्त को घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी अनुष्का मां बनने वाली है। कोहली कई बार कह चुके हैं जीवन में अनुष्का के आने के बाद उनमें बहुत बदलाव हुआ है। एक समय ऐसा भी था जब कोहली को पत्नी के कारण लोगों के ताने भी सुनने पड़े थे। लोग यह आरोप लगाते थे कि विराट का ध्यान क्रिकेट पर से हट गया है। वो इसलिए रन नहीं बनाते हैं क्योंकि अनुष्का स्टेडियम में होती है। कोहली इस तरह की बातों से परेशान हो जाते थे। इसे लेकर उन्होंने जहीर खान से राय ली और फिर उनके ऊपर से प्रेशर कम हुआ।

विराट ने स्पोर्ट्स एंकर गौरव कंपूर को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। गौरव ने दो साल पर यूट्यूबर चैनल ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ पर कोहली के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया था। उसमें कोहली ने कहा था, ‘‘जब से मेरी जिंदगी में लेडी का आगमन हुआ है तब से मेरे जीवन में ठहराव आया। काफी समझ आ गई है पिछले 4 सालों में। क्योंकि आप तो जानते हैं कि हममें तो अक्ल थी नहीं लेकिन जब से वो आई है तो सबकुछ ठीक हुआ है। सब उन्हीं से सीखा है। इसके बाद भी मैंने कभी किताब पढ़ने की आदत नहीं डाली क्योंकि जैसा मैं हूं वैसा हूं। मैंने कभी खुद को बदलने की कोशिश की नहीं।’’

 

कोहली ने आगे कहा, ‘‘मेरे जीवन में बदलाव इंग्लैंड में 2014 दौरे के बाद हुआ। वह दौरा मेरे लिए खराब था। अनुष्का मेरे साथ थीं। उन्हें पता था कि मैं किन परिस्थितियों से गुजर रहा हूं। उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ और वो वहां भी थीं। मैंने वहां रन बनाए। वह हमारे लिए स्पेशल था। क्योंकि लोग कहने लगे थे कि प्रदर्शन इसलिए खराब हुआ कि खिलाड़ियों गर्लफ्रेंड्स के साथ रहते हैं। मैंने कहा कि जब तुमलोगों को ठीक नहीं लगता है तो कोई रिलेशनशिप में नहीं रह सकता है क्या? उनके मुताबिक साथ रहने के लिए शादी करना जरूरी है। नहीं तो अकेले घूमो। इन बातों को सोच कर मैं परेशान हो गया था। फिर जहीर खान से बात की।’’

कोहली ने कहा, ‘‘इस बारे में जहीर पहले इंसान थे जिनसे मैंने बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि जो तुम कर रहे हो उसे छिपाने की कोशिश मत करो। क्योंकि उससे तुम्हें खुद तनाव हो जाएगा। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस बारे में जहीर से बात की। उन्होंने मुझे सही चीजें बताईं। मैं आज भी उसे फॉलो करता हूं। लोग आपस में बात करते या नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर सबकुछ बताते हैं। हम ऐसा नहीं करते हैं। जहीर इस मामले में बेस्ट हैं। किसी को भी जीवन में समस्या हो तो जहीर से बात करें। वो बेस्ट हैं।’’