रवि शास्त्री ने 3 जुलाई को टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली से उनकी नजदीकियां भी जगजाहिर हैं। दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रवि शास्त्री का मुख्य कोच बनना लगभग तय है। ये महज एक औपचारिकता भर है। ऐसे में ट्विटर पर रवि शास्त्री को लेकर जमकर ट्वीट किए जा रहे हैं।
रवि शास्त्री ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आज औपचारिक तौर पर आवेदन किया जिसके बाद वह इस प्रतिष्ठित पद की दौड़ में सबसे आगे निकल गए हैं। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति 10 जुलाई को इस पद के लिए इंटरव्यू लेगी। बता दें कि अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक रहे शास्त्री के कप्तान विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों से अच्छे संबंध हैं। अब यह देखना होगा कि सीएसी शास्त्री के मामले को कैसे लेती है क्योंकि पिछले साल कोच पद के लिए इस पूर्व भारतीय आलराउंडर पर गांगुली सर्मिथत कुंबले को तरजीह दी गई थी।
Why #RaviShastri is applying for coach position ? he should be directly declared Indian coach ..khali peli drama ..
— Piyush Maheshwari (@NotoriousPiyush) June 27, 2017
इस मामले को लेकर जमकर ट्वीट किए गए। ट्विटर यूजर पीयूष माहेश्वरी ने लिखा कि – रवि शास्त्री क्यों कोच पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं। उन्हें सीधे तौर पर कोच घोषित कर देना चाहिए… खाली पीली ड्रामा ….
Ravi Shastri Applies For Team India’s Head Coach Position. Team India Ready To Get Its Manmohan Singh #RaviShastri
RT If You Don’t Want Him pic.twitter.com/zdmkRyGYuV
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) July 3, 2017
सर रवींद्र जडेजा नाम के एक फर्जी ट्वविटर यूजर का कहना है कि रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है। टीम इंडिया अपने नए मनमोहन सिंह के लिए तैयार है।
Kohli has pulled off a coup by getting #RaviShastri back as a coach. #Kohli should enter politics in 2019, to use these skills better!
— Sara Ali Khan (@SaraKhanWorld) July 3, 2017
सारा खान नाम के हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि ‘रवि शास्त्री को लाकर विराट कोहली ने तख्तापलट किया है। कोहली को अपनी इस कला को और बेहतर करने के लिए 2019 में राजनीति में चले जाना चाहिए।
Ravi Shastri Applies For Team India’s Head Coach Position.. #RaviShastri n BCCI selectors are like… pic.twitter.com/WCdk4rBxto
— crime master gogo (@vipul2777) July 3, 2017
Coachman #RaviShastri pic.twitter.com/jXPtswSsQk
— Яøÿ (@MixedRaita) July 3, 2017
कोच पद की दौड़ में टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, वेंकटेश प्रसाद समेत फिल सिमंस शामिल हैं। भारतीय कोच पद की दौड़ में टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, वेंकटेश प्रसाद समेत फिल सिमंस शामिल हैं। कुंबले के प्रदर्शन को दोहराना नए कोच के लिए आसान नहीं होगा। कुंबले के मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला जीती और चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में जगह बनाई थी।
