Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैं। विराट और उनकी पत्नी को भारतीय खाना कितना भाता है इसका ताजा उदाहरण इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा पोस्ट की गई एक स्टोरी से मिलता है। स्टोरी के मुताबिक, विराट और अनुष्का गुयाना में भारतीय खाने की चाह में वेस्टइंडीज की सड़कों पर घूमे। एक जगह उन्हें भारतीय ढाबा दिखा तो वहां पूरी सब्जी खाई। विरुष्का की जोड़ी ने भारतीय खाने के लिए होटल का शाही खाना छोड़ दिया।

इस दौरान विराट और अनुष्का बिल्कुल कैजुएल ड्रेस में थे। विराट लाइट ग्रे कलर की टी-शर्ट और सफेद रंग की पैंट पहने हुए थे। वहीं अनुष्का गोल गले की टी शर्ट और डेनिम शार्ट्स पहने हुए थीं। विराट की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पूरी सब्जी खाने के दौरान उनकी टीम के सदस्य खलील अहमद भी उन्हें ज्वाइन करते हैं। खलील भी विराट और अनुष्का के साथ पूरी-सब्जी का आनंद लेते हैं। विराट की मनपसंद डिश छोले-भठूरे है। हालांकि, फिटनेस के लिए उन्होंने तले-भुने खाने के अलावा चिकन का भी त्याग कर दिया है, लेकिन जब विदेश में भारतीय खाना खाने को मिले तब फिर भारतीय कप्तान कैसे उसका मोह छोड़ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (सोर्स -इंस्टाग्राम)

 

वेस्टइंडीज के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (सोर्स -इंस्टाग्राम)

 

वेस्टइंडीज के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (सोर्स -इंस्टाग्राम)

[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज गई हुई है। टीम इंडिया टी20 सीरीज में पहले ही वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर चुकी है। अब वनडे की बारी है। 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है। इससे क्रिकेट फैन्स निराश हैं।