रांची टेस्ट के बाद भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। दोनों ही टीमें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अॉस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पर बड़ा हमला किया है। विराट ने स्मिथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट का अपमान किया है। कोहली ने कहा कि कुछ अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फरहर्ट पर तंज कसे थे। हालांकि कंगारू टीम ने इन आरोपों का खंडन किया है।

विराट ने कहा कि 4-5 अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट्रिक का नाम ले रहे थे, मुझे नहीं पता क्यों। वह हमारे फिजियो हैं और हमारा इलाज करना उनका काम है। उन्होंने मीडिया के कहा कि आपको पूछना चाहिए कि वह उनका नाम क्यों ले रहे थे। जब कोहली से एक अॉस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा मजाक उड़ाए जाने की घटना के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, यह काफी हास्यास्पद है कि हमारे लोग प्राथमिक तौर पर क्रिकेट के बारे में पूछ रहे हैं और आप विवादित चीजों पर सवाल कर रहे हैं, लेकिन ठीक है। एेसी चीजें मैदान पर होती रहती हैं।

यह बोले स्टीव स्मिथ: कप्तान कोहली के आरोपों पर स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कभी भारतीय टीम के फिजियो का आपमान नहीं किया, जो खुद अॉस्ट्रेलिया से हैं। विराट भले ही कह रहे हों, लेकिन एेसा नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया और विराट के कंधे पर लगी चोट को ठीक किया, जिससे वह वापस फील्ड पर लौट आए।

बता दें कि रांची टेस्ट से पहले और मैच के दौरान भारत और अॉस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच कई बार जुबानी जंग देखी गई थी। सबसे पहले जब डीआरएस लेने के लिए स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था तो विराट कोहली भड़क गए थे। कई दिग्गजों ने भी स्मिथ के इस रवैये की आलोचना की थी। इसके बाद जब फील्डिंग के दौरान विराट कोहली को कंधे में चोट लगी थी और वह बल्लेबाजी के दौरान जल्दी आउट हो गए थे तो ग्लेन मैक्सवेल ने अपने कंधे पर हाथ रखकर उनका मजाक उड़ाया था। बाद में जब दूसरी पारी में रविंद्र जाडेजा ने चौथे दिन अॉस्ट्रेलिया के दो विकेट चटका दिए थे तो कोहली ने भी अॉस्ट्रेलिया को उसी की भाषा में जवाब दिया था।

रांची टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली फील्डिंग करते हुए अपना दाहिना कंधा चोटिल करा बैठे थे:

कोहली के आउट होने के बाद उनका मजाक उड़ाते अॉस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल: 

रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन आॅस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के आउट होने पर विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया था:

(Photo: AP)