वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान कोहली और उपकप्तान रहाणे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस मुकाबले की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने कमाल अर्धशतक जड़ा और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। चौथे विकेट के लिए की गई इन दोनों की साझेदारी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के पार्टनरशिप रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल चौथे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 8वीं बार शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और गांगुली के नाम था, जिन्होंने 7 बार ये काम किया था। अब इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने उसे पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा सचिन और अजहरुद्दीन के बीच 6 बार चौथे विकेट के लिए साझेदारी हुई है। खास बात है कि कप्तान कोहली और रहाणे दोनों ही अभी मैदान में जमे हुए हैं।
[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर विंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रहाणे और जडेजा के अर्धशतक के चलते पहली पारी में 297 रन बनाए। इसके जवाब में विंडीज की टीम 222 रन ही बना सकी। भारत के पास 75 रनों की लीड है। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं। अब भारत की लीड 260 रनों की हो गई है।


