चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को बुरी हार का सामने करना पड़ा। जिसके बाद कप्तान विराट और टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई। 4 मार्च को दूसरे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए विराट ने कहा कि मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको ऐसा क्रिकेट दोबारा देखने को नहीं मिलेगा। विराट ने कहा कि आप अपनी हर गलती से कुछ सिखते हैं हम भी अपनी गलितियों से सिखेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा कि, ”आप भूलना चाहेंगे जब कोई रिजल्ट आपके फेवर में नहीं आता तो आप उसे भुलना चाहेंगे। लेकिन बहुत जरुरी होता है कि वो हार आपके दिल पर लगे। ये बहुत जरुरी होता है कि आप उससे कुछ सिखें। अगर आप कभी नजरअंदाज करेंगे तो आप कभी नहीं सिख पाएंगे। ये बहुत जरुरी है कि हम ये जाने की जो टेस्ट मैच हम हारे हैं उसें इंटेंट की कमी थी और हमें ये भी मानना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छा खेली। अगर आप ईगो पर लेते हैं तो कभी सिख नहीं सकते। हम जानते हैं कि हम अच्छा नहीं खेले ऑस्ट्रेलिया अच्छी नहीं खेली। इसका ये मतलब नहीं है कि हर टेस्ट मैच में ऐसा होगा। ”
'It's important to accept defeat and learn from your mistakes,' @imVkohli ahead of the 2nd Test against Australia #INDvAUS pic.twitter.com/1ZXDyOTV39
— BCCI (@BCCI) March 3, 2017
बता दें इस सीरीज से पहले विराट के बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा था। विराट की सेना लगातार 19 मैचों से नहीं हारी थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से, साउथ अफ्रीका को 3-0, वेस्टइंडीज को 2-0, न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हराया थी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम 2012-13 में भारत में खेलने आई थी जिसमें मेहमान टीम को 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अभी तकऑस्ट्रेलिया भारत में 13 टेस्ट सीरीज खेल चुका है जिसमें उसे सात में हार का सामना करना पड़ा है।

