Vinesh Phogat Wrestling Comeback LA28: पेरिस ओलंपिक के बाद जब सवाल उठने लगे कि क्या यही विनेश फोगाट का आखिरी पड़ाव था, तब वह खुद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं थीं। मैट और देशभर की अपेक्षाओं से दूर बिताए समय ने विनेश फोगाट को अपनी पूरी यात्रा को नए सिरे से समझने का मौका दिया। उतार-चढ़ाव, त्याग और वे पहलू जिन्हें दुनिया कभी नहीं जान पाई।

इसी आत्ममंथन के दौरान विनेश फोगाट को महसूस हुआ कि खेल के प्रति उनका लगाव अब भी उतना ही गहरा है और प्रतिस्पर्धा की इच्छा आज भी उतनी ही प्रबल। थकान और शोर के पीछे दबा विनेश फोगाट का जुनून अब फिर जाग उठा है। अब वह फिर वापसी की ओर कदम बढ़ा रही हैं, LA28 (लॉस एंजिल्स ओलंपिक) की तैयारी के साथ।

शतरंज में इतिहास रचने वाले 3 साल के भारतीय की उपलब्धि पर सवाल, आरोप- कोचों ने ही ‘चालें’ चलीं, पिता बोले- यह साजिश है

फर्क बस इतना है कि इस बार उनके सफर में उनका नन्हा बेटा भी साथ है, जो उनकी प्रेरणा और उनका सबसे बड़ा हौसला बनकर उनके साथ खड़ा है। उनका छोटा चीयरलीडर। विनेश फोगाट ने कुश्ती में अपनी वापसी का ऐलान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये किया। उनके मुताबिक, अनुशासन, दिनचर्या और संघर्ष उनके व्यक्तित्व का हिस्सा हैं और मैट से दूर रहने के बावजूद एक हिस्सा हमेशा वहीं जुड़ा रहा।

‘पेरिस के बाद मेरे पास नहीं था जवाब’

विनेश फोगाट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत था। बहुत समय तक, मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी। वर्षों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया। मैंने अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया।’

‘आग’ कभी बुझी ही नहीं थी

विनेश फोगाट ने लिखा, ‘उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वे रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा। और कहीं उस सोच में, मुझे सच मिला कि मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। उसी खामोशी में, मुझे कुछ ऐसा मिला जो मैं भूल गई थी कि ‘आग’ कभी बुझी ही नहीं थी। वह सिर्फ थकान और शोर के नीचे दब गई थी।’

‘मेरा बेटा: मेरा छोटा चीयरलीडर’

विनेश फोगाट ने आगे लिखा, ‘अनुशासन, दिनचर्या, लड़ाई… यह सब मेरे सिस्टम में है। मैं कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर बना रहा। …तो मैं यहीं हूं, LA28 की ओर, एक ऐसे दिल के साथ वापस कदम बढ़ा रही हूं, जो निडर है, एक ऐसी भावना जो झुकने से मना करती है। इस बार, मैं अकेली नहीं चल रही, मेरा बेटा मेरी टीम में शामिल हो रहा है, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा, LA ओलंपिक्स के इस रास्ते पर मेरा छोटा चीयरलीडर।’

विनेश फोगाट ने अपनी पोस्ट के अंत में ब्ल्यू हार्ट, स्पार्कल्स और बेबी वाली इमोजियां भी शेयर कीं। ब्ल्यू हार्ट इमोजी प्यार, समर्थन, तारीफ और खुशी का प्रतीक है। स्पार्कल्स वाली इमोजी मैजिक, ब्यूटी, उत्साह, सकारात्मकता और नएपन का प्रतीक है, जबकि बेबी इमोजी आमतौर पर बच्चों, नए माता-पिता, प्रेग्नेंसी या परिवार को दर्शाता है। IND U19 vs UAE U19: वैभव सूर्यवंशी का दुबई में आया तूफान, शतक लगा अंडर-19 एशिया कप में बना डाला महारिकॉर्ड