रेसलिंग के मैट से सीधे चुनाव के मैदान में एंट्री मारने वाली पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सियासत की पिच पर पहली ही गेंद पर छ्क्का मार दिया। जुलाना सीट से विनेश को बीजेपी से टफ फाइट मिली, लेकिन उन्होंने आखिरकार 6015 मतों से जीत दर्ज कर ली। जुलाना सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से कविता रानी चुनाव लड़ रही थीं जो रेसलर रह चुकी हैं, लेकिन वो अपना जमानत भी नहीं बचा पाईं तो वहीं भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुडा ने मेहम सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो भी जीतने में सफल नहीं हो पाए।

कविता रानी की जमानत हुई जब्त

विनेश फोगाट को जुलाना में कुल 65080 वोट मिले जबकि बीजेपी के योगेश कुमार को 59065 वोट प्राप्त हुए। इन दोनों के बीच ही इस सीट पर टफ फाइट देखने को मिली जबकि अन्य उम्मीदवारों का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसमें आप की उम्मीदवार कविता रानी भी कहीं। कविता रानी तो अपना जमानत भी नहीं बचा पाईं और उन्हें इस सीट पर कुल 1280 वोट मिले। विनेश के मुकाबले कविता को 63,800 वोट कम मिले और इस सीट पर वो पांचवें स्थान पर रहीं।

पूर्व कबड्डी कप्तान को मिली हार

मेहम सीट से बीजेपी को भारतीय टीम के पूर्व कबड्डी कप्तान दीपक हुडा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो इस पर खरे नहीं उतर पाए। इस सीट से बलराम दांगी को जीत मिली जिन्होंने 56865 मत हासिल किए तो वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा जनसेवक पार्टी के बलराज कुंदु रहे जिन्हें 38805 वोट मिले। बीजेपी के उम्मीदवार दीपक हुडा को इस चुनाव में 8929 वोट मिले और वो चौथे स्थान पर रहे। दीपक को जीते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम दांगी के मुकाबले 47,936 वोट कम मिले।

विनेश को साक्षी, बजरंग ने दी बधाई; बृजभूषण ने कोसा

विनेश की जीत के बाद उनके साथी रेसलर और बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर कदम पर साथ देने वाले भारतीय पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी तो वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें जमकर कोसा और मजाक उड़ाया। बृजभूषण सिंह ने कहा कि विनेश की नैया तो पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को तो डुबा दिया। हुड्डा साहब तो डूब गए। प्रियंका जी तो डूब गईं। राहुल बाबा का क्या होगा? वह तो जीत गईं, लेकिन बड़े-बड़े सपने संजोये थे हरियाणा को लेकर… क्या हुआ। वह जहां जहां जाएगी सत्यानाश ही होगा।