Vinesh Phogat: हरियाणा विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक की गई। इस बैठक की अगुआई कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने की और इसमें हरियाणा विधानसभा सीट को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के खत्म होने के बाद जब टीएस सिंह देव से विनेश फोगाट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि कुश्ती से संन्यास लेने वाली विनेश फोगाट शायद चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है।

विनेश के नाम पर नहीं हुई कोई चर्चा

वहीं दूसरी तरफ जब टीएस सिंह देव से पूछा गया कि इस बैठक में विनेश फोगाट पर क्या चर्चा हुई तो इसका जवाब देते हुए टीएस सिंह देव ने एएनआई से कहा कि इसके बारे में विनेश जी बताएंगी कि वो चुनाव लड़ना चाह रही हैं या फिर नहीं लड़ना चाह रही हैं। वहीं जब उनसे फिर पूछा गया कि क्या इस बैठक के दौरान विनेश फोगाट के नाम पर कोई चर्चा हुई तो टीएस सिंह देव ने साफ तौर पर कहा कि विनेश फोगाट के नाम पर किसी भी तरह कि कोई चर्चा नहीं की गई। आपको बता दें कि हरियाणा विधान सभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो चुकी है और ये 5 अक्टूबर को होगी।

आपको बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिंक 2024 में महिला 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंच गई थीं, लेकिन फाइनल मुकाबले की सुबह उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था जिसके बाद उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। विनेश का ये तीसरा ओलंपिक था और इसमें वो मेडल के करीब थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया और वो इससे चूक गईं। विनेश ने इससे पहले दो बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था, लेकिन वो मेडल नहीं जीत पाई थीं। पेरिस में मेडल नहीं जीत पाने से निराश विनेश ने कुश्ती को अलविदा कह दिया था।