बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले धरने पर बैठे भारतीय पहलवान बेशक अपनी-अपनी नौकरी पर लौट गए हैं, लेकिन उनका मुहिम रुका नहीं है। उनके तरफ से लगातार प्रयास हो रही है कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो और इसके लिए वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

अब इस घटनाक्रम में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली जब महिला पहलवान को लेकर पुलिस बृजभूषण शरण सिंह के नई दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर गई। वहां पर पुलिस महिला पहलवान के साथ 15-20 मिनट तक रुकी थी और मामले की छानबीन की।वहीं इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह से जब पूछा गया कि क्या पुलिस उनके पास महिला पहलवान के साथ मामले की जांच करने आई थी तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस मामले में बात करने के लिए कोई नहीं आया था।

इस घटना के बाद कई तरह की बातें सामने आईं और फिर इसे लेकर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए स्थिति को साफ कर दिया। विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बृजभूषण शरण सिंह की यही ताकत है कि वो अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नौरेटिव चलाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है और इसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी जरूरी है। विनेश ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और लिखा कि पुलिस हमें तोड़ने की जगह उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद है वरना नहीं।

विनेश फोगाट ने आगे लिखा कि महिला पहलवान पुलिस छानबीन के लिए क्राइम साइट पर गई थी, लेकिन मीडिया में चलाया गया था कि वो समझौता करने गई थी जो पूरी तरह से गलत है।