भारतीय रेसलर विनेश फोगाट अपने गांव लौटने वाली है। पेरिस ओलंपिक में उनके साथ जो कुछ हुआ उसके बाद विनेश ने खुद को लोगों और मीडिया की नजरों से दूर रखा हालांकि 17 अगस्त को वह दिल्ली के रास्ते अपने गांव जाएंगी। अपने घर वापसी से पहले इंस्टाग्राम पर एक लंबे पोस्ट के साथ दिल की बात शेयर की। उनके पोस्ट फैंस को तो बहुत पसंद आई लेकिन उनके अपने परिवार वाले विनेश से नाराज हो गए। उनकी नाराजगी की वजह है महावीर फोगाट।

विनेश ने सभी को कहा शुक्रिया

विनेश फोगाट ने जो पोस्ट डाला उसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्य अपने डॉक्टर अपने स्पॉन्सर और अपने कोच तक को अपने इस सफर के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इन सब की मदद से ही विनेश वह सब अपने करियर में हासिल पाई जो आज उन्हें हासिल है।

ताऊ महावीर फोगाट का नाम भूलीं विनेश

हालांकि विनेश के इस पोस्ट में उनके ताऊ महावीर फोगाट का नाम शामिल नहीं है। महावीर फोगाट को भारतीय रेसलिंग में एक बड़ा नाम माना जाता है। उन्होंने देश को गीता फोगाट बबrता फोगाट जैसी रैसलर्स दी हैं और उन्हीं की राह पर चलकर उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट भी रेसलिंग में आई।

पवन सरोहा ने दिलाई महावीर फोगाट की याद

विनेश फोगाट की पोस्ट से महावीर फोगाट के गायब नाम से गीता फोगाट के पति पवन सरोहा काफी निराश हुए। उन्होंने एक्स पर ही अपनी निराशा जाहिर भी की। विनेश की पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊजी महावीर फोगाट को भूल गई है जिन्होंने आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था। भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे।’

गीता फोगाट ने एक्स पर शेयर किया शेर

विनेश फोगाट के पोस्ट शेयर करने के कुछ समय बाद ही उनकी बहन गीता फोगाट ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन उनके पोस्ट करने के समय को देखकर लोग इसे विनेश से जोड़ रहे हैं। गीता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कर्मों का फल सीधा सा है छल का फल छल, आज नहीं तो कल।’ सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने पति पवन सरोहा की पोस्ट को भी री ट्वीट किया जिसमें उन्होंने विनेश को बुद्धि का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।