भारत की पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने भले ही खेल से संन्यास ले लिया हो लेकिन यह अब भी उनकी पहचान का हिस्सा है। यही कारण है कि विधायक बनने के बाद भी वह लगातार खेल और खिलाड़ियों की बात करती रहती हैं। विधायक बनने के बाद उन्होंने विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नाइब सिंह सैनी से सवाल किया।
बजट सत्र में बात कर रही थीं विनेश
विनेश फोगाट ने हरियाणा के बजट सत्र में अपनी बात रख रही थी। उन्होंने कहा कि उनके गांव में बने स्टेडियम में बिजली, पानी और कोच की सुविधा नहीं है। ऐसे में बीजेपी के कुछ विधायकों ने उनके दावे को गलत बताया। इसके बाद विनेश ने विधानसभा में सीएम से ही सवाल कर लिया।
विनेश में मुख्यमंत्री को याद दिलाया उनका वादा
विनेश ने सदन में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि उन्हें सम्मान दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विनेश ने कहा, ‘जब मैं पेरिस गई तो फाइनल में पहुंची। उसके बाद जो हुआ वह परमात्मा की मर्जी थी और मैंने उसे स्वीकार किया। उस समय कई बातें कही गई, हमारे सीएम ने तब ऐलान किया कि विनेश फोगाट हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा।’
नायब सिंह सैनी ने दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा, ‘आज सदन में आप भी बैठे हैं मैं भी बैठी हूं। लोगों को पता होना चाहिए कि सच्चाई क्या है। आपने अपना वादा पूरा नहीं किया है। आपका वादा अधूरा है।’ इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह खड़े हुए और कहा, ‘अब आप सदन की माननीय सदस्य है। अब ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।’ विनेश इसके बाद नहीं रुकी।
उन्होंने कहा, ‘सर आपके सभी विधायक बोल रहे हैं कि आपकी जुबां मतलब वादा पक्का। मैं आपको वही दिखा रही हूं कि आपका वादा अधूरा है और आपको पूरे सदन के सामने यह बताना चाहिए। आपने जो सम्मान देने की बात की थी वह हमें अच्छा लगा था। सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा था। यह बात पैसे की नहीं है सम्मान की है। प्रदेश में मुझे कई लोग बोलते हैं कि आपका तो कैश अवॉर्ड आ गया। तो मैंने उन्हें कहती हूं कि न आपका आया न मेरा आया। हम मिलकर यही लड़ाई लड़ेंगे।’
