Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल से चूकने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट क्या बीजेपी से चुनाव लड़ सकती हैं। दरअसल हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विनेश फोगाट को लेकर खुले तौर पर कह दिया कि ऐसा संभव है। बडोली के इस बयान के बाद कयास लगनी शुरू हो गई है कि क्या विनेश फोगाट चुनाव लड़ेगी।
विनेश को बीजेपी ने चुनाव लड़ने का दिया ऑफर
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विनेश फोगाट के बारे में पूछा गया कि क्या बीजेपी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है। इसका जवाब देते हुए बडोली ने कहा कि राजनीति में हर चीज की संभावना है। बीजेपी पार्टी भी विनेश फोगाट को चुनाव लड़ा सकती हैं अगर वो इच्छा जाहिर करेंगी तो। राजनीति में कब किसकी क्या इच्छा हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि जब तक हमारी विनेश से बातचीत नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना गलत होगा, लेकिन जब हमारी बातचीत होगी और अगर उन्होंने चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की तो ऐसा संभव है और फिर इसकी जानकारी सबको दी जाएगी।
विनेश फोगाट के पास था गोल्ड जीतने का मौका
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंच गई थीं और उन्होंने फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल मुकाबले के सुबह एक ऐसी खबर सामने आई जिससे करोड़ो भारतीय का दिल टूट गया। जब विनेश का वेट किया गया तब उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला और उन्हें इस इवेंट के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। दरअसल सेमीफाइनल के बाउट के बाद विनेश का वजन दो किलोग्राम बढ़ गया था, लेकिन पूरी रात मेहनत करने के बावजूद वो अपने वेट को 50 किलोग्राम तक नहीं पहुंचा पाईं थीं। महज 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से वो फाइनल खेलने से चूक गईं और उन्हें खाली हाथ ही भारत लौटना पड़ा।
