Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने के बाद भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पहले कोलकाता आईं और फिर वहां से दिल्ली शनिवार को पहुंची। दिल्ली पहुंचने के बाद उनके स्वागत में एक शानदार रोड शो का आयोजन किया और फिर वो अपने गांव बलाली पहुंची। दिल्ली के बलाली तक आयोजित किए गए रोड शो के दौरान उनके साथ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक साथ नजर आए। इस रोड शो के दौरान हर कोई अपने चैंपियन खिलाड़ी को देखने के लिए बेताब नजर आया।

विनेश ने कहा- ये सम्मान 1000 ओलंपिक मेडल जीतने से ज्यादा बड़ी

बलाली का भी यही हाल था और हर कोई अपने नेशनल हीरो की स्वागत के लिए रोड के दोनों तरफ खड़े नजर आए। यहां पर विेनेश का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया और उनकी सफलता की वजह से हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। विनेश इस तरह की स्वागत के बाद पूरी तरह से भाव-विभोर नजर आईं और उन्होंने कहा कि- मेरा ऐसा स्वागत 1000 ओलंपिक मेडल जीतने से भी ज्यादा बड़ी है।

विनेश को मिला गोल्ड मेडल

बलाली में विनेश फोगाट को अलग अंदाज में सम्मानित किया गया। उन्हें पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं मिल पाया था क्योंकि वो फाइनल बाउट से पहले ही 100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित कर दी गईं थीं। वहीं बलाली गांव के बड़े-बुजुर्गों ने ये फैसला किया था कि उनका सम्मान गोल्ड मेडल देकर किया जाएगा जिससे कि वो विजेता जैसा महसूस करें। उन्हें यहां पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें 750 किलोग्राम देसी घी के लड्डू, पगड़ी और तलवार भी भेंट में दी गई। इस दौरान लाखों की संख्या में वहां लोग मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं इस सम्मान के काबिल हूं या नहीं, लेकिन मैंने इस जगह पर जन्म लिया और ये मेरे लिए गौरव की बात है।