रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटने वाली हैं। पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। उन्होंने सीएएस में संयुक्त सिल्वर देने की अपील की थी लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। विनेश ने इस फैसले आने के 24 घंटे बाद इंस्टाग्राम पर दिल तोड़ने वाली तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर उन्हें फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों को भी साथ मिल रहा है।
विनेश ने शेयर की तस्वीर
विनेश ने जो तस्वीर शेयर की है वह पेरिस ओलंपिक की ही है। वह इस तस्वीर में जमीन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ जुड़े हुए हैं। उनकी आंखों में आंसू भी दिख रहे हैं। विनेश ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं डाला है। हालांकि उन्होंने बैकग्राउंड में गाना लगाया। यह गाना लोकप्रिय सिंगर बी प्राक का है। इस गाने में गायक कहता है कि -भगवान तू सबकी सुनता है, जैसे ही मेरी बारी आई, हे भगवान तू सोता ही रह गया।
मनिका बत्रा ने किया कमेंट
इस पोस्ट पर फैंस विनेश को गोल्ड और एक विजेता बता रहे हैं। फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ी भी विनेश की तारीफें कर रहे हैं। टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने लिखा, ‘आप एक प्रेरणा है, आप सारी तारीफों की हकदार है। आप अनमोल हैं। आपकी हिम्मत बहुत से लोगों को रास्ता दिखाएगी। आपने दिखाया है कि सपनों का पीछे जाना और उसके लिए मेहनत करने का क्या मतलब है। भारत को इस बात पर गर्व है कि हमारे देश से हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमने आपको देखा, आपके सफर को देखा। सभी को प्रेरणा देती रहें।’
पूजा बिश्नोई ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जब मैं विनेश फोगाट से मिली तब उन्होंने बोला कि मुझे भी तुम्हारे जैसे एब्स बनाने हैं। हम दोनो साथ में वर्कआउट करेंगे और बोला कि तुम बहुत आगे जाउगी। आपने बहुत लंबी लड़ाई जीती है। मैं आपको सैल्यूट करती हूं। बिग फैन चैंप।’