भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में दिल टूट गया। उन्होंने देश के लिए मेडल तो पक्का किया लेकिन वह पोडियम तक नहीं पहुंच पाई। विनेश ने ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला रेसलर थीं। को फाइनल मैच की सुबह डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इस कारण उनका हाथ आया मेडल भी छूट गया।
विनेश हुई थीं डिस्क्वालिफाई
विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा था। इस कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद पूरे देश का दिल तोड़ दिया। विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ एट्रीब्यूशन में दूसरा सिल्वर मेडल देने की अपील की गई है। यह केस की सुनवाई भी जारी है। सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं। विनेश ई-मेल पर जवाब देंगी। फिर CAS अपना फैसला देगी।
पीटी उषा के निशाने पर विनेश फोगाट! IOA प्रेसीडेंट ने कहा- वजन बढ़ने के लिए खिलाड़ी और कोच जिम्मेदार
सर्वखाप पंचायत ने किया ट्वीट
सर्वखाप पंचायत ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने लिया एक बड़ा फैसला कहां विनेश के भारत लौटने पर किया जाएगा भव्य समारोह और सर्वखाप पंचायत बहन विनेश को पहनाएगी गोल्ड मेडल और कहा म्हारी बेटी म्हारी शान हैं । – सर्वखाप पंचायत।’
विनेश फोगाट ने दिखाया था शानदार खेल
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार शुरुआत की थी। प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की स्टार खिलाड़ी सुसाकी से हुआ। सुसाकी अपने करियर में कभी कोई मैच नहीं हारी हैं। विनेश फोगाट ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि अगले ही दिन विनेश ने कुश्ती से संन्याय लेने की घोषण कर दी। फैंस इस बात के ऐलान से भी काफी दुखी हुई थीं।
