Vincy Premier T10 League 2020, Botanic Gardens Rangers vs Fort Charlotte Strikers (BGR vs FCS) Dream11 Team, Playing 11: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 15वां मुकाबला मंगलवार यानी 26 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स और बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स के बीच सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 10 बजे से शुरू होगा। फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स का इस टूर्नामेंट में अभी खाता नहीं खुला है। वहीं, बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स तीन में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। उसके 4 अंक हैं। फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स का अभी खाता नहीं खुला है। उसे अपने तीनों मैच में हार झेलनी पड़ी है।
बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स की बात करें तो उसके हेरान शॉलो और केविन अब्राहम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। गेंदबाजी में केनेथ डेंबर अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं। वहीं, फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के गिड्रॉन पोप ने तो शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला है। गेंदबाजी में किर्टोन लाविया ही प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स : रेनरिक विलियम्स, रोनाल्ड स्कॉट, जहील वाल्टर्स, गिड्रॉन पोप, केरोन कॉटॉय, किर्टोन लाविया, चेलसन स्टो, सिल्वन स्पेंसर, केनरॉय विलियम्स, रशीद फ्रेडरिक, रेजॉर्डन।
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स : केसरिक विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, केनेथ डंबर, एटिकस ब्राउन, ओजिको विलियम्स, किमली विलियम्स, केविन अब्राहम, कैसनल मॉरिस, जॉय वेलकम, रे चार्ल्स।

