Vincy Premier T10 League 2020: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का चौथा मुकाबला शनिवार यानी 23 मई 2020 को खेला गया। यह मैच डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स और ला सौएफेयर हाइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा पर हुआ। ला सौएफेयर हाइकर्स ने डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 6 रन से हरा दिया।

डार्क व्यू को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका। उसने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बनाए। उसके लिए लिंडन जेम्स ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली, लेकिन वह बेकार साबित हुई।

हाइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। उसके लिए डिलन डगलस ने 20 गेंद पर 40 रन और सलवान ब्राउन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। डार्क व्यू के लिए डेरोन ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए।

विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

19:55 (IST)23 May 2020
ला सौएफेयर हाइकर्स की जीत

ला सौएफेयर हाइकर्स ने डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 6 रन से हरा दिया। डार्क व्यू को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका। उसने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बनाए। उसके लिए लिंडन जेम्स ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली, लेकिन वह बेकार साबित हुई। डेरोन ग्रिव्स ने 20 और शोमोन हूपर ने 12 रन बनाए।

19:44 (IST)23 May 2020
रोमांचक मैच

मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। डार्क व्यू को जीत के लिए 2 ओवर में 27 रन की जरुरत है। अभी भी ओपनर लिंडन जेम्स क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने 46 रन बना लिए हैं। जेम्स मैच को डार्क व्यू की झोली में डाल सकते हैं।

19:32 (IST)23 May 2020
डार्क व्यू को 53 रन की जरुरत

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। लिंडन जेम्स 26 और किंसली जोसेफ 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। डेरोन ग्रीव्स 17 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स पारी की शुरुआत से टिके हुए हैं। मैच जीतने के लिए उन्हें विस्फोटक बल्लेबाजी करनी होगी।

19:18 (IST)23 May 2020
ग्रीव्स और जेम्स टिके

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के ओपनर डोरोन ग्रीव्स और लिंडन जेम्स क्रीज पर टिक गए हैं। दोनों ने 4 ओवर में 35 रन की साझेदारी कर ली है। ग्रीव्स ने 17 और जेम्स ने 13 रन बनाए हैं। उन्होंने 110 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब तेजी से रन बनाने होंगे। 6 ओवर में जीत के लिए 76 रनों की आवश्यकता है।

19:18 (IST)23 May 2020
ग्रीव्स और जेम्स टिके

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के ओपनर डोरोन ग्रीव्स और लिंडन जेम्स क्रीज पर टिक गए हैं। दोनों ने 4 ओवर में 35 रन की साझेदारी कर ली है। ग्रीव्स ने 17 और जेम्स ने 13 रन बनाए हैं। उन्होंने 110 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब तेजी से रन बनाने होंगे। 6 ओवर में जीत के लिए 76 रनों की आवश्यकता है।

19:09 (IST)23 May 2020
ग्रीव्स और जेम्स की आक्रामक बल्लेबाजी

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की शुरुआत शानदार रही। उसके ओपनर डेरोन ग्रीव्स और लिंडन जेम्स ने 2 ओवर में 23 रन की साझेदारी की है। ग्रीव्स ने 10 और जेम्स ने 9 रन बना लिए हैं। दोनों लगातार बाउंड्र्री लगा रहे हैं। ग्रीव्स को आज बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया है। उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

18:54 (IST)23 May 2020
हाइकर्स का बड़ा स्कोर

ला सौएफेयर हाइकर्स ने डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 110 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। हाइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। उसके लिए डिलन डगलस ने 20 गेंद पर 40 रन और सलवान ब्राउन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। डीन ब्राउन ने 10 गेंद पर 17 रन बनाए। डार्क व्यू के लिए डेरोन ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए। केमरन स्ट्रॉ और लिंडन जेम्स को 1-1 सफलता मिली।

18:54 (IST)23 May 2020
हाइकर्स का बड़ा स्कोर

ला सौएफेयर हाइकर्स ने डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स को 110 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। हाइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। उसके लिए डिलन डगलस ने 20 गेंद पर 40 रन और सलवान ब्राउन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। डीन ब्राउन ने 10 गेंद पर 17 रन बनाए। डार्क व्यू के लिए डेरोन ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए। केमरन स्ट्रॉ और लिंडन जेम्स को 1-1 सफलता मिली।

18:39 (IST)23 May 2020
ग्रीव्स की खतरनाक गेंदबाजी

ऑफ स्पिनर डेरोन ग्रीव्स ने पारी के आखिरी ओवरों में खतरनाक गेंदबाजी की है। उन्होंने 4 विकेट झटक लिए है। हाइकर्स की पारी एक समय 130 के पार जाती दिखाई दे रही थी, लेकिन अब उसके 5 बल्लेबाज आउट हो गए हैं। डीन ब्राउन अभी भी क्रीज पर हैं। वे टीम को कम से कम 120 के आसपास पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

18:29 (IST)23 May 2020
हाइकर्स बड़े स्कोर की ओर

हाइकर्स ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। डिलन डगलस और डीन ब्राउन आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। डीन ब्राउन ने आते ही लगातार दो गेंद पर दो चौके जड़ दिए। डगलस अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों बल्लेबाज छोटी बाउंड्री का फायदा उठा रहे हैं।

18:22 (IST)23 May 2020
सलवान ब्राउन की आक्रामक पारी

सलवान ब्राउन और डगलस ने हाइकर्स की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया है। दोनों ने टीम का स्कोर 4.2 ओवर में ही 50 के पार पहुंचा दिया है। ब्राउन 23 और डगलस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी है।

18:14 (IST)23 May 2020
लगा पहला झटका

ला सौएफेयर हाइकर्स को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। कप्तान डेसरॉन मैलोनी पवेलियन लौट चुके हैं। वे 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद डिलन डगलस क्रीज पर आए हैं। वे सलवान ब्राउन के साथ तेजी से पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

17:50 (IST)23 May 2020
ला सौएफेयर हाइकर्स की प्लेइंग इलेवन

कैसमस हैकशॉ, तिलरन हैरी, डेसरॉन मैलोनी (कप्तान), डिलन डगलस, सलवान ब्राउन, रॉडन बेंटिक, डीन ब्राउन, रेयान विलियम्स, ओथनील लुईस, जेरेमी हेवुड, केंसन डेलजेल।

17:49 (IST)23 May 2020
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स की प्लेइंग इलेवन

लिंडन जेम्स (कप्तान, विकेटकीपर), डेरोन ग्रीव्स, कोडी हॉर्न, डेंसन होयते, शमोन हूपर, केंसली जोसेफ,सीलरोन विलियम्स, डेरियस मार्टिन, ओजे मैथ्यूज, केमरॉन स्ट्रफ, डेवियान बर्नम।