विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का आठवां मुकाबला रविवार यानी 24 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को भी रेनरिक विलियम्स और केरोन कॉटॉय से काफी उम्मीदें हैं। दूसरी ओर, मैच में ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की टीम अनुभवी ओबेड मैककॉय और आसिफ हूपर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। कोरोनावायरस के बाद वेस्टइंडीज किसी भी तरह का क्रिकेट शुरू करने वाला आईसीसी का पहला पूर्णकालिक सदस्य देश है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स : रेनरिक विलियम्स, रोनाल्ड स्कॉट, जहील वाल्टर्स, गिड्रॉन पोप, केरोन कॉटॉय, किर्टोन लाविया, चेलसन स्टो, सिल्वन स्पेंसर, केनरॉय विलियम्स, रशीद फ्रेडरिक, रेजॉर्डन।

ग्रेनेडाइंस डाइवर्स : ओबेड मैककॉय, आसिफ हूपर, शेम ब्राउन, एंसन लैचमैन, टिजोर्न पोप, रोमानो पियरे, वेन हार्पर, गेरोन वाइल, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, शैमिक रॉबर्ट्स, ब्रॉक्सी ब्राउन, अजेक्स सैमुअल।