Vincy Premier T10 League 2020: वेस्टइंडीज के सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में 22 मई से शुरू होने वाले विंसी प्रीमियर टी20 लीग 2020 का तीसरा मुकाबला डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स के बीच होना है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू होगा। इस मैच में डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के लिंडन जेम्स बल्लेबाजी, जबकि शमोन हूपर गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

वहीं, डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के ऑलराउंडर के केरोन कॉटॉय गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में विरोधी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। लिंडन जेम्स और केरोन कॉटॉय के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने की जंग देखी जा सकती है।

पिच रिपोर्ट: इस मैदान पर अब तक कितने मैच हुए हैं इसका कोई आधिकारिका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। चूंकि टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैच भी इस मैदान पर होंगे ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम दिन के पहले दोनों मैच के आए नतीजों के आधार पर बैटिंग या बॉलिंग का फैसला ले सकती है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स : लिंडन जेम्स, डेरोन ग्रीव्स, एंड्रयू थॉमस, डेरियस मार्टिन, शमोन हूपर, डेवियन बार्नम, केंसली जोसेफ, कोडी हॉर्ने, शम्मोन हूपर, ओजय मैथ्यूज/जावेद विलियम्स, डेंसन होयटे।

फोर्ट शेर्लोट स्ट्राइकर्स : केरोन कॉटॉय, गिड्रन पोप, रे जॉर्डन, रोनाल्ड स्कॉट, रशीद फ्रेडरिक, किर्टन लाविया, जेहिल वाल्टर्स, सीलारियो विलियम्स, केनरॉय विलियम्स, सिल्वन स्पेंसर, रेनरिक विलियम्स।