विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का सातवां मुकाबला रविवार यानी 24 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच बॉटनिक गार्डन रेंजर्स और डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा।

इस मैच में डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के लिंडन जेम्स अपना जलवा बिखेर सकते हैं। दूसरी ओर, बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की टीम में वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी केसरिक विलियम्सन शामिल हैं। ऐसे में सबकी निगाहें उन पर होगी।

विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। कोरोनावायरस के बाद वेस्टइंडीज किसी भी तरह का क्रिकेट शुरू करने वाला आईसीसी का पहला पूर्णकालिक सदस्य देश है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स : केसरिक विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, केनेथ डंबर, एटिकस ब्राउन, ओजिको विलियम्स, किमली विलियम्स, केविन अब्राहम, कैसनल मॉरिस, जॉय वेलकम, रे चार्ल्स।

डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स : लिंडन जेम्स, डेरोन ग्रीव्स, कोडी हॉर्न, डेंसन होयते, शमोन हूपर, केंसली जोसेफ,सीलरोन विलियम्स, डेरियस मार्टिन, ओजे मैथ्यूज, केमरॉन स्ट्रफ, डेवियान बर्नम।