विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 9वां मैच ला सौएफेयर हाइकर्स और साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के बीच खेला गया। साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ला सौएफेयर हाइकर्स क 25 रन से हरा दिया।

इस जीत के साथ ब्रेकर्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। उसके 3 मैच में 6 अंक है। यह उसकी लगातार तीसरी जीत है। दूसरी ओऱ हाइकर्स की पहली हार है। 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइकर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन ही बना सकी। उसके लिए डगलस ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।

ब्रेकर्स ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 132 रन बनाए। कप्तान सुनील अंबरीश ने 75 और कादिर नेड ने 50 रन की नाबाद पारी खेली। ब्रेकर्स ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अंबरीश ने 40 गेंद की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। कादिर ने 22 गेंद की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

23:50 (IST)24 May 2020
ब्रेकर्स की बड़ी जीत

साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ला सौएफेयर हाइकर्स क 25 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ब्रेकर्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। उसके 3 मैच में 6 अंक है। यह उसकी लगातार तीसरी जीत है। दूसरी ओऱ हाइकर्स की पहली हार है। 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइकर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन ही बना सकी। उसके लिए डगलस ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। डीन ब्राउन ने 20 और बेंटिक ने 16 रन का योगदान दिया।

23:37 (IST)24 May 2020
रोमांचक हुआ मैच

हाइकर्स ने 8 ओवर में 80 रन बना लिए हैं। उसके 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। डिलन डगलस 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे टीम को जीत तक पहुंचा सकते हैं।

23:28 (IST)24 May 2020
संघर्ष जारी

हाइकर्स ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। डिलन डगलस 29 और डीन ब्राउन 8 रन पर खेल रहे हैं। टीम को अभी भी 70 से ज्यादा रन जीत के लिए चाहिए। डगलस को तूफानी पारी खेली होगी।

23:19 (IST)24 May 2020
पारी संभली

डिलन डगलस और डीन ब्राउन ने हाइकर्स की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने स्कोर को 4 ओवर में 2 विकेट पर 40 तक पहुंचा दिया है। डगलस ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए हैं।

23:13 (IST)24 May 2020
खराब शुरुआत

133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइकर्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 2 ओवर में टीम ने 12 रन बनाए हैं। सलवान ब्राउन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद डगलस मलोनी खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। डीन ब्राउन और डिलन डगलस टीम को संवारने में जुटे हुए हैं। दोनों लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं।

22:49 (IST)24 May 2020
ब्रेकर्स ने बनाया रिकॉर्ड

साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ला सौएफेयर हाइकर्स को 133 रन का लक्ष्य दिया। उसने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 132 रन बनाए। कप्तान सुनील अंबरीश ने 75 और कादिर नेड ने 50 रन की नाबाद पारी खेली। ब्रेकर्स ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अंबरीश ने 40 गेंद की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। कादिर ने 22 गेंद की पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। हाइकर्स को मैच जीतने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।

22:40 (IST)24 May 2020
स्कोर 100 के पार

ब्रेकर्स के ओपनर ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 8 ओवर में 111 रन पर पहुंचा दिया है। सुनील अंबरीश 62 और कादिन नेड 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। अंबरीश इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट स्कोरर भी हो गए। टीम की नजर 130 रन के स्कोर पर होगी।

22:34 (IST)24 May 2020
बड़े स्कोर की ओर

ब्रेकर्स की टीम ने 6 ओवर में ही बिना किसी नुकसाना के 78 रन बना लिए हैं। सुनील अंबरीश और कादिर नेड विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। अंबरीश ने अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने अब तक 6 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। दूसरी ओर कादिर ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए हैं। टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही है।

22:24 (IST)24 May 2020
अंबरीश जमे

ब्रेकर्स के कप्तान सुनील अंबरीश क्रीज पर टिक गए हैं। उन्होंने 16 गेंद पर 33 रन बना लिए हैं। इस दौरान 4 चौके और दो छक्के लगाए हैं। कादिर नेड ने 7 गेंद पर 9 रन बनाए हैं। ब्रेकर्स की टीम ने 4 ओवर में 48 रन बना लिए है। टीम इस बेहतरीन शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहेगी। कम से कम 120 रन बनाने पर ब्रेकर्स की नजर होगी।

22:14 (IST)24 May 2020
तूफानी शुरुआत

ब्रेकर्स के कप्तान सुनील अंबरीश ने मैच की शुरुआत तूफानी अंदाज में की। उन्होंने पहले ही ओवर में दो चौके जड़ दिए। दूसरे ओवर में कादिर नेड ने चौका जड़ दिया। इसी ओवर में अंबरीश ने एक छक्का मार दिया। ब्रेकर्स ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए।

22:14 (IST)24 May 2020
तूफानी शुरुआत

ब्रेकर्स के कप्तान सुनील अंबरीश ने मैच की शुरुआत तूफानी अंदाज में की। उन्होंने पहले ही ओवर में दो चौके जड़ दिए। दूसरे ओवर में कादिर नेड ने चौका जड़ दिया। इसी ओवर में अंबरीश ने एक छक्का मार दिया। ब्रेकर्स ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए।

21:59 (IST)24 May 2020
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की प्लेइंग इलेवन

सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस, रिकफोर्ड वाकर, डॉनवेल हेक्टर, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, डेलोर्न जॉनसन, जावेद हैरी, बेनिंटन स्टेपलटन, वेसरिक स्ट्रॉ।

21:57 (IST)24 May 2020
ला सौएफेयर हाइकर्स की प्लेइंग इलेवन

कैसमस हॉकशॉ, तिलरन हैरी, डेसरॉन मैलोनी, डिलन डगलस, सलवान ब्राउन, रॉडन बेंटिक, डीन ब्राउन, ओथनील लुईस, केंसन डेलजेल, जेरेमी हेवुड, किमसन डेलजेल।