विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 13वां मैच आज यानी 26 मई को ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और ला सौएफेयर हाइकर्स के बीच खेला गया। सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में डाइवर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
हाइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाए। उसके लिए कप्तान डेसरॉन मलोनी और कैसमस हैकशॉ ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 54 रन की साझेदारी की। डाइवर्स के लिए कप्तान आसिफ हूपर ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाइवर्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, लेकिन वे सिर्फ एक रन ही बना पाए और हाइकर्स ने 10 रन से मैच जीत लिया। डाइवर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन बनाए। उसकी ओर से एलेक्स सैमुअल ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 30 गेंद पर 55 रन बनाए।
Vincy Premier T10 League 2020 Live Score, DVE vs SPB Live Score Updates:
कप्तान आसिफ हूपर ने 12 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। इस जीत के साथ ही ला सौएफेयर हाइकर्स के 8 अंक हो गए। हालांकि, नेट रनरेट के आधार पर वह अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर ही है।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
डाइवर्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, लेकिन वे सिर्फ एक रन ही बना पाए और हाइकर्स ने 10 रन से मैच जीत लिया। उसकी इस जीत में केंसन डेलजेल और किमसन डेलजेल ने अहम भूमिका निभाई। केंसन ने 2 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट झटके। वहीं, किमसन ने 1 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। डाइवर्स की पांच मैचों में यह चौथी हार है।
9वें ओवर में ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को दो झटके लगे। अर्धशतक बनाकर खेल रहे एलेक्स सैमुअल ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए। उनकी जगह आए तिजोर्न पोप भी एक रन बनाकर रन आउट हो गए। अब आखिरी ओवर में डाइवर्स को जीत के लिए 11 रन बनाने हैं।
एलेक्स सैमुअल के साथ मिलकर टीम को जीत की राह पर ले जा रहे कप्तान आसिफ हूपर को हेवुड ने पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने 14 गेंद पर 12 रन बनाए। हूपर ने सैमुअल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। हूपर की जगह रोमानो पियरे ने क्रीज संभाली है।
एलेक्स सैमुअल और आसिफ हूपर दोनों दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं। सैमुअल ज्यादा तेज हाथ दिखा रहे हैं। डाइवर्स का यह पांचवां मैच है। अब तक हुए 4 मैचों में वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाए हैं।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स की ओर से शेन ब्राउन और आसिफ हूपर ने पारी की शुरुआत की। डाइवर्स को पहले ओवर में ही तगड़ा झटका लगा। शेन ब्राउन पारी की तीसरी गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह एलेक्स सैमुअल ने क्रीज संभाली है। दोनों ने मिलकर अगली 9 गेंदों में 27 रन जोड़े।
विंसी प्रीमियर लीग टी10 के 13वें मैच में ला सौएफेयर हाइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाए। अब ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को जीत के लिए 99 रन बनाने होंगे। हाइकर्स के लिए कप्तान मलोनी और हैकशॉ ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 54 रन की साझेदारी की।
मलोनी और हैकशॉ दोनों 5वें विकेट के लिए अब तक 30 रन से ज्यादा जोड़ चुके हैं। हैकशॉ इस समय 18 गेंद में 24 और मलोनी 9 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथा विकेट चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डीन ब्राउन पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 10 गेंद पर 19 रन बनाए। रिची रिचर्ड्स की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर उन्हें तिजोर्न पोप ने लपका। उनकी जगह कप्तान डेरसन मलोनी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
तिलरन हैरी 7 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान आसिफ हूपर ने उन्हें रोमानो पियरे के हाथों कैच कराया। उनकी जगह कैसमस हैकशॉ क्रीज पर आए। हैरी की कमी खल नहीं रही है, क्योंकि उनकी जगह डीन ब्राउन बाउंड्री लगा रहे हैं।
ब्राउन के आउट होने पर तिलरन हैरी और डगलस के पवेलियन लौटने पर डीन ब्राउन क्रीज पर आए। हैरी ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। दूसरा ओवर तिजोर्न पोप ने फेंका। उनके इस ओवर में हैरी और ब्राउन ने 18 रन बटोरे। हैरी ने इस ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाया।
डाइवर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हाइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आसिफ हूपर पहला ओवर लेकर आए। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और विकेटकीपर सालवान ब्राउन और डिल्लन डगलस को पवेलियन की राह दिखाई। ब्राउन पहली और डगलस चौथी गेंद पर आउट हुए। ब्राउन खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि डगलस दो रन बनाकर आउट हुए।
ला सौएफेयर हाइकर्स : तिलरन हैरी, डेसरॉन मैलोनी (कप्तान), कैसमस हैकशॉ, सालवान ब्राउन (विकेटकीपर), डिलन डगलस, कमानो केन, डीन ब्राउन, जेरेमी हेवुड, ओथनील लुईस, केंसन डेलजेल, किमसन डलजेल।
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स : आसिफ हूपर (कप्तान), शेम ब्राउन, एंसन लैचमैन, रोमानो पियरे, अजेक्स सैमुअल, टिजोर्न पोप, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैककॉय, शैमिक रॉबर्ट्स, ब्रॉक्सी ब्राउन।