विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 12वां मैच ग्रेनेडाइंस डाइवर्स और डार्क व्यू एक्स्पोलर्स के बीच खेला गया। किंग्सटन स्थित सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड पर यह मैच हुआ।
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स ने ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को 6 रन से हरा दिया। 87 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। उसकी टूर्नामेंट में ये तीसरी हार है। उसके लिए एलेक्स सैमुअल ने 20 रन बनाए। डार्क व्यू के लिए सेलरॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
डार्क व्यू ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए थे। उसके लिए शेमॉन हूपर ने 34 रन, डेरोन ग्रीव्स ने 27 रन बनाए। डाइवर्स की टीम को इस मैच को जीतने के लिए बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। ओबेड मैकॉय ने 1 विकेट लिए।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स ने ग्रेनेडाइंस डाइवर्स को 6 रन से हरा दिया। 87 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। उसकी टूर्नामेंट में ये तीसरी हार है। उसके लिए एलेक्स सैमुअल ने 20, आसिफ हूपर ने 14 और शेम ब्राउन ने 13 रन बनाए। डार्क व्यू के लिए सेलरॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
शेम ब्राउन और एलेक्स सैमुअल क्रीज पर टिक गए हैं। ब्राउन 13 और सैमुअल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। आसिफ हूपर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
डाइवर्स ने पहले ही ओवर में 10 रन जड़ दिए। शेम ब्राउन ने आते ही दो चौके मारे। आसिफ हूपर भी जमे हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने दो ओवरों में स्कोर को 14 रन तक पहुंचा दिया है।
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। उसके लिए शेमॉन हूपर ने 34 रन, डेरोन ग्रीव्स ने 27 रन बनाए। डाइवर्स की टीम को इस मैच को जीतने के लिए बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। ओबेड मैकॉय ने 1 विकेट लिए।
डेरोन ग्रीव्स ने पिछले मैच में भी टीम के लिए तेजी से रन बनाए थे। वे आज भी तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 21 रन बना लिए हैं। लिंडन जेम्स 5 रन बनाकर आउट हुए। डार्क व्यू की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।
शेमॉन हूपर और डेरोन ग्रीव्स ने डार्क व्यू को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 5 ओवर में 39 रन की साझेदारी की। इस दौरान हूपर ने 4 चौके लगाए। वहीं, ग्रीव्स ने दो बाउंड्री मारे। दोनों खिलाड़ी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।
लिंडन जेम्स (कप्तान), एंड्रयू थॉमस, डेरोन ग्रीव्स, कोडी हॉर्न, जाविद विलियम्स, शमोन हूपर, सीलरोन विलियम्स, डेरियस मार्टिन, डेवियान बर्नम, कैमरॉन स्ट्रफ, ओजे मैथ्यूज।
एंसन लैचमैन, शेम ब्राउन, वेन हार्पर, अजेक्स सैमुअल, आसिफ हूपर, टिजोर्न पोप, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैककॉय, गेरोन वाइल, ब्रॉक्सी ब्राउन।