पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत करने वाले भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह की नजरें विजयी क्रम बरकरार रखते हुए शनिवार (12 मार्च) को यहां हंगरी के एलेक्जेंडर होरवाथ के खिलाफ जीत दर्ज करने पर टिकी हैं। पिछले साल नॉकआउट से तीन जीत दर्ज करने के बाद ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विजेंदर नये साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। लेकिन विजेंदर शनिवार (12 मार्च) अपने अब तक के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी का सामना करेंगे। होरवाथ बाउट की तैयारी के लिए सांप का खून पीते हैं। होरवाथ ने अब तक सात में से पांच बाउट जीती है और अब तक 31 दौर के मुकाबलों में हिस्सा लिया है।
विजेंदर इस मुकाबले की तैयारी के लिए दिन में 10 घंटे ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस भारतीय मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहता हूं और यह महत्वपूर्ण है कि मैं होरवाथ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करूं और इसके बाद खिताब पर नजरें टिकाऊं और स्वेदश में मुकाबले के बारे में सोचूं।’’
विजेंदर ने कहा, ‘‘होरवाथ कड़ा प्रतिद्वंद्वी है, शायद वह मुझे कुछ नयी चुनौती देगा। उसने मेरे से अधिक राउंड खेले हैं और मुझसे कुछ अधिक अनुभवी है। लेकिन जब मेरी ताकत और मुक्के चलेंगे तो मुझे नहीं लगता कि वह लंबे समय तक टिक पाएगा।’’
दूसरी तरफ 20 वर्षीय होरवाथ भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता के विजेंदर मेरे सामने मजबूत प्रतिद्वंद्वी है। उसने तीन जीत दर्ज की है जबकि मैंने पांच मैच जीते है इसलिए मेरा पलड़ा भारी है। मुझे भरोसा है कि मैं पहले या दूसरे दौर में ही उसे नाकआउट करके अपनी छठी जीत दर्ज करूंगा।’’