प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भारत के विजेंदर सिंह की जीत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को उन्होंने पोलैंड के बॉक्सर आंद्रेज सोल्ड्रा को हराया। यह बॉक्‍सर खुद को ‘हॉरर शो’ बताता था, लेकिन हरियाणवी मुक्‍के के सामने तीन राउंड में ही चित हो गया, जबकि बॉक्सिंग के 8 राउंड थे। विजेंदर की यह लगातार छठी नॉकआउट जीत है।

विजेंदर का अगला मुकाबला अब भारतीय सरजमीं पर होगा। जब वह दिल्ली में डब्ल्यूबीए एशिया टाइटल के लिए रिंग में उतरेंगे। हालांकि, भारत में होने वाली फाइट में विजेंदर का सामना कौन करेगा, यह तय अभी तक नहीं हुआ है।

विजेंदर के मुताबिक, “जब मैं रिंग में उतरा, कोच ने मुझसे शांत रहने और जल्दबाजी नहीं करने को कहा था और जैसे ही वह मेरे सामने आया, मैंने अपना गेम खेला। हर फाइट मेरे लिए जरूरी है। 8 राउंड की पहली फाइट जीतने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ेगा।

विजेंद्र ने अपने राइट पंच से सोल्ड्रा पर शुरुआत में ही हमला बोला। हालांकि, दूसरे राउंड में सोल्ड्रा ने विजेंदर को अच्छी फाइट दी और विजेंदर को खुलकर पंच लगाने का मौका नहीं दिया। तीसरे राउंड में दोनों ने एक-दूसरे पर मुक्कों की बौछार की। लेकिन विजेंदर का एक खतरनाक पंच पोलिश मुक्केबाज सोल्ड्रा की आंख पर लगा। इसके बाद तुरंत रेफरी ने मुकाबला रोक दिया।

सिर्फ 3 फाइट हारे हैं सोल्ड्रा

सोल्ड्रा को विजेंदर के खिलाफ मजबूत कॉम्पिटीटर माना जा रहा था। उन्होंने इससे पहले 16 मुकाबले लड़े थे, जिनमें से सिर्फ 3 में ही हार का सामना करना पड़ा था।