लोकसभा चुनाव से पहले भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह बुधवार तीन अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। विजेंदर ने 2019 में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। 21 घंटे पहले भी उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्ट को रिपोस्ट किया था। अब उनका मन बदल गया है और पार्टी बदलते ही विजेंदर सिंह के सुर भी बदले हुए नजर आए।

विजेंदर सिंह ने की मोदी सरकार की तारीफ

भाजपा का दामन थामते ही विजेंदर सिंह कहा, ‘जिस तरह से मान-सम्मान विदेशों में बढ़ा है वह काबिले तारीफ है। हम बाहर यूके फाइट करने जाते थे, आयरलैंड जाते थे तब एयरपोर्ट पर बहुत सी चीजे होती थीं लेकिन जबसे मोदी सरकार आई है तबसे हम बहुत आसान तरीके से सरल तरीके से कहीं भी आ-जा सकते हैं। जो मान सम्मान इस सरकार में मिला है उसके लिए खिलाड़ी बहुत शुक्रिया अदा करते हैं सरकार का और मोदी साहब का। मैं चाहूंगा कि इस सरकार में रहकर मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला कर सकूं, उन्हें सही रास्ता दिखा सकूं। मैं पहला वाला विजेंदर हूं, जो मुझे गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा। जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा।’

पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए थे सवाल

यही विजेंदर सिंह पिछले साल पहलवानों के साथ बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे। उस समय उन्होंने बयान देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई कहा था, ‘यह निंदनीय है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप हैं। इस मामले में जल्द से जल्द से एक्शन लेना चाहिए। मैं चाहता हूं कि पहलवानों को न्याय मिले। मामले की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए। सीबीआई को यह केस दिया जाना चाहिए। यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनुराग ठाकुर के साथ खिलाड़ियों की बातचीत की लाइव रिकॉर्डिंग होनी चाहिए ताकी सबको पता चले कि क्या सही है और क्या गलत”

विजेंदर ने धरने के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, ‘देश का दुर्भाग्य है कि हमारी बेटियों-बहनों को इस दौर से गुजरना पड़ रहा है। आने वाले पीढ़ियां सवाल करेंगी। इस तरह के आऱोपों के बाद अब मां-बाप अपनी बच्चियों को खेल में नहीं भेजेंगी। वह कहेंगी कि यहां तो ऐसा ही होता है। इससे खेल का नुकसान होगा।’