Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इन तीन मैचों में ऐसे कई बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए जमकर रन बनाए और गजब की फॉर्म दिखा रहे हैं। इन बल्लेबाजों में एक पंजाब के लिए तीसरे नंबर पर खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह भी हैं जो टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं और अब तक खेले गए मैचों में रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे। अनमोलप्रीत सिंह इससे पहले यानी 2023 और 2024 में हैदराबाद सनराइजर्स टीम का हिस्सा थे। इन दो सीजन में उन्हें हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया था, लेकिन इस बार अनमोलप्रीत को खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अब उनका बल्लेबाज विजय हजारे में खूब गरज रहा है।
अनमोलप्रीत सिंह ने 3 मैचों में ठोक दिए 221 रन
पंजाब के लिए तीसरे नंबर पर खेलते हुए अनमोलप्रीत सिंह ने अब तक खेल 3 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 221 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 115 रन रहा है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हरियाणा के अंकित कुमार हैं जिन्होंने 3 मैचों में 212 रन बनाए हैं और इन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। अंकित का बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है। वहीं तीसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज एआर कलसी हैं जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 211 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 110 रन है।
इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए पहले 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर उत्तराखंड के युवराज चौधरी हैं जिन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 210 रन बनाए हैं और उनका इन मैचों में बेस्ट प्रदर्शन 151 रन रहा है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल आ गए हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ तीसरे मैच में नाबाद 139 रन की पारी खेली थी। मयंक ने अब तक खेले 3 मैचों में 204 रन एक शतक की मदद से बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 139 रन रहा है।
विजय हजारे के इस सीजन के पहले 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अनमोलप्रीत सिंह- 221 रन
अंकित कुमार- 212 रन
एआर कलसी- 211 रन
युवराज चौधरी- 210 रन
मयंक अग्रवाल- 204 रन
