Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में पंजाब और कर्नाटक के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें कर्नाटक की टीम को एक विकेट से जीत मिली। कर्नाटक को जीत दिलाने में टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा जो आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। मयंक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
पंजाब के खिलाफ हुए मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक ने पहले बॉलिंग करते हुए पंजाब की टीम को 49.2 ओवर में 247 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कर्नाटक ने 47.3 ओवर में 9 विकेट पर 251 रन बनाकर मैच को एक विकेट से जीत लिया। पंजाब के लिए उस टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट झटके।
मयंक अग्रवाल ने खेली नाबाद शतकीय पारी
मयंक अग्रवाल ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और नाबाद रहते हुए कर्नाटक को जीत दिला दी। इस रोमांचक मैच में मयंक ने 3 छक्के और 17 चौकों के साथ 127 गेंदों पर नाबाद 139 रन ठोक डाले। ओपनिंग करने आए मयंक एक छोर से दीवार की तरह से खड़े रहे जबकि दूसरे छोर पर 9 बल्लेबाज आउट हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कर्नाटक के लिए अन्य किसी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया, हालांकि श्रेयस गोपाल ने जरूर 29 रन की पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने लिए 5 विकेट
पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट झटके। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और सनवीर सिंह ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच में पंजाब के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और 5 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अभिषेक ने 17 रन बनाए। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन तो वहीं विकेटकीपर अनमोल मलहोत्रा ने 42 रन की पारी खेली। नेहल वढेरा ने 37 रन तो सनवीर सिंह ने 35 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से अभिलाष शेट्टी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।