Vijay Hazare Trophy: आईपीएल 2025 के लिए नवंबर में हुई नीलामी में बिहार के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। 30 लाख के बेस प्राइस वाले वैभव पर राजस्थान की टीम ने सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा था और इसके बाद वो आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी बन गए थे।

वैभव विजय हजारे टूर्नामेंट से पहले इंडिया अंडर 19 टीम का हिस्सा थे और अंडर-19 एशिया कप में भारत का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था। इस टूर्नामेंट में वैभव शुरुआती कुछ पारियों में नहीं चले थे, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के लिए रन बनाए। इसके बाद वैभव को विजय हजारे टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए बिहार की टीम में जगह दी गई, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई।

करियर के पहले लिस्ट ए मैच में नहीं चले वैभव

वैभव ने बिहार के लिए अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर का पहला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला, लेकिन उनकी शुरुआत निराश करने वाला रहा। इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मध्य प्रदेश की शानदार गेंदबाजी के सामने बिहार की टीम 46.4 ओवर में 196 रन बनाकर आउट हो गई।

बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ओपनर वैभव 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि पीयूष सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद टीम के कप्तान शकीबुल गानी ने इस टीम के लिए 48 रन की पारी खेली जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं विकेटीकप विपिन सौरव ने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। प्रताप सिंह ने भी टीम के लिए 32 रन का योगदान दिया। मध्यप्रदेश की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

इस बीच आपको बता दें कि विजय हजारे टूर्नामेंट में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शुरुआत की और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली। मुंबई ने इस मैच में 50 ओवर में 4 विकेट पर 382 रन बनाए।