मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2020-21 अपने नाम की है। इस टूर्नामेंट में कुछ मुकाबलों में मुंबई की कमान संभालने वाले पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यही नहीं, लिस्ट ए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं। वह लिस्ट ए टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
पृथ्वी शॉ के 827 रन इंग्लैंड के बाहर खेले गए लिस्ट ए टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में कुल 4 शतक लगाए। इस दौरान उन्होंने 3 बार 150 से ज्यादा (नाबाद 227, नाबाद 185 और 165 रन) का स्कोर किया। वह लिस्ट ए टू्र्नामेंट के इतिहास में तीन बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। खास यह है कि ये तीनों स्कोर उन्होंने बतौर कप्तान बनाए। पृथ्वी शॉ ने बतौर कप्तान जेम्स विंसे और एरोन फिंच के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पृथ्वी ने 165 के औसत से बनाए रन
पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 की 8 पारियों में 165.40 के औसत से 827 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 227 रन रहा। लिस्ट ए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी (Tom Moody) के नाम है। टॉम मूडी ने 1991 में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए 15 पारियों में 917 रन बनाए थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर स्टीफेन जेम्स कुक (Stephen James Cook) हैं।
उन्होंने 1990 में सोमरसेट के लिए खेलते हुए 16 पारियों में 902 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर जैक्स रूडोल्फ (Jacques Rudolph) हैं। उन्होंने 2010 में यार्कशायर की ओर से खेलते हुए 13 पारियों में 861 रन बनाए थे। कार्ल हूपर (Carl Hooper) ने 1993 में केन्ट की ओर से खेलते हुए 16 पारियों में 854 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर डेसमंड हेंस ने 1992 में मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए 15 पारियों में 939 रन बनाए थे।
तोड़ा था संजू सैमसन का रिकॉर्ड
पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा था। संजू सैमसन ने 2019-20 में गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ ने लिस्ट ए क्रिकेट में बतौर कप्तान हाइएस्ट स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम पोलाक का रिकॉर्ड तोड़ा। ग्रीम पोलाक ने 1974-74 ईस्टर्न प्रॉविंस की कप्तानी करते हुए बॉर्डर के खिलाफ नाबाद 222 रन बनाए थे।