विजय हजारे ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन के राउंड 1 के मुकाबले में कर्नाटक में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 402 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। कर्नाटक को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और दूसरे ओपनर बल्लेबाज रविकुमार समर्थ की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों की शतकीय पारी के अलावा देवदत्त पडीक्कल ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
मयंक अग्रवाल और रविकुमार ने खेली शतकीय पारी
जम्मू और कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत दोनों ओपनर्स के द्वारा हुई। दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 267 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई और फिर समर्थ आउट हो गए। जब वो आउट हुए उस वक्त तक उन्होंने 120 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 123 रन बना लिए थे। इसके बाद इस टीम का दूसरा विकेट 327 रन के स्कोर पर गिरा और वह विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल का था जिन्होंन सीजन की शुरुआत गजब की पारी खेलते हुए किया।
मयंक अग्रवाल ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए 133 गेंदों पर 157 रन ठोक डाले और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 बेहतरीन छक्के और 11 चौके जड़े। टीम को मिली अच्छी शुरुआत का फायदा बाद में तीसरे नंबर पर आने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने शानदार तरीके से उठाया और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली डाली जबकि मनीष पांडे ने भी तेज खेलते हुए 14 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 23 रन ब बना डाले। जम्मू कश्मीर की तरफ से उमरान मलिक ने 8 ओवर गेंदबाजी की और 68 रन लुटाए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया।