Vijay Hazare Trophy 2024-25: मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक की टीम का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में शानदार हो रहा है। इस टीम ने अपना 7वां लीग मुकाबला नागालैंड के खिलाफ खेला और इसमें मयंक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर कर्नाटक की टीम को 9 विकेट से जीत मिली। ये कर्नाटक की 7 मैचों में छठी जीत रही और ग्रुप सी की अंकतालिका में ये टीम 24 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही।
मयंक अग्रवाल इस सीजन में बतौर कप्तान ही नहीं बतौर बल्लेबाजी भी खूब सफल हो रहे हैं और अपनी टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। नागालैंड और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में मयंक ने टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद नागालैंड की टीम पहली पारी में 206 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में कर्नाटक ने 37.5 ओवर में एक विकेट पर 207 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। मयंक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
मयंक अग्रवाल ने 7वें मैच में लगाया चौथा शतक
मयंक इन दिनों गजब की लय में नजर आ रहे हैं और नागालैंड के खिलाफ उन्होंने इस सीजन में खेले 7 मैचों में चौथा शतक लगाया। उन्होंने नागालैंज के विरुद्ध 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 119 गेंदों पर नाबाद 116 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनीस केवी ने 10 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 198 रन की साझेदारी करते हुए मैच जीत लिया। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने 4 विकेट लिए।
मयंक ने 7 मैचों में बनाए सबसे ज्यादा 613 रन
मयंक की बात करें तो उनका बल्ला लीग मैचों में जमकर चला है और उन्होंने 7 लीग मैचों में 4 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान नाबाद 139 रन रहा है। इस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 47, 18, 139, 100, 124, 69, 116* रन बनाए हैं। मयंक इन 7 मैचों में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उनके रनों की कुल संख्या 613 रही। मयंक ने अपने इस प्रदर्शन के बाद भारत की वनडे टीम का भी दरवाजा खटखटा दिया है।