Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में दूसरे चरण में झारखंड टीम का सामना मणिपुर के साथ हुआ। इस मैच में झारखंड ने मणिपुर को इशान किशन की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में विराट सिंह की जगह झारखंड की कप्तानी इशान किशन ने की थी।

इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इस टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए। इसके जवाब में झारखंड की टीम ने 28.3 ओवर में 2 विकेट पर 255 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इशान किशन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

इशान किशन ने खेली शतकीय पारी

इशान किशन ने इस मैच में क्रीज पर आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी और उन्होंने 6 छक्के और 16 चौकों की मदद से 78 गेंदों पर 134 रन की तूफानी पारी खेल दी। उनके साथी ओपनर बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह ने भी 68 रन की पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 196 रन की मजबूत साझेदारी हुई। इसके बाद कुमार कुशाग्र ने नाबाद 26 रन जबकि अनुकूल रॉय ने नाबाद 17 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। मणिपुर के लिए एल किशन सिंहा ने 2 विकेट लिए।

इस मैच में मणिपुर के लिए जॉनसन सिंह ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने 69 रन का योगदान टीम के लिए दिया। के प्रियोजित सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे और उन्होंने 43 रन की पारी खेली। झारखंड की तरफ से इस मैच में उत्कर्ष सिंह और अनुकुल राय ने 2-2 विकेट लिए। इस टूर्नांमेंट के पहले मैच में इशान किशन नहीं चले थे जबकि कप्तान विराट सिंह ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन दूसरे मैच में इशान ने अपनी कसर पूरी कर ली और बतौर कप्तान बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।