अनुशासित गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से हिमाचल प्रदेश ने बुधवार को गोवा को 124 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी में अपनी स्थिति मजबूत की। हिमाचल ने टास जीतकर गोवा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसकी टीम 45.4 ओवर में 184 रन पर आउट हो गई। हिमाचल ने प्रशांत चोपड़ा (67) के अर्धशतक की मदद से केवल 29.2 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
गोवा के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। उसकी तरफ से कप्तान सगुन कामत ने सर्वाधिक 67 रन बनाये जबकि स्वप्निल असनोदकर ने 37, कीनन वाज ने 25 और सौरभ वांडेकर ने 23 रन का योगदान दिया। हिमाचल की तरफ से पंकज जायसवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये। बिपुल शर्मा, राहुल सिंह और निखिल गंगटा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
हिमाचल के बल्लेबाजों ने हालांकि आसानी से रन बटोरे। चोपड़ा और अंकुश बैंस (36) ने पहले विकेट के लिये 80 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलायी। बाद में पारस डोगरा (नाटआउट 34) और रिषि धवन (नाटआउट 31) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत से हिमाचल के चार मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गया है। गोवा की यह लगातार चौथी हार है।
उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को पांच विकेट से हराया
प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार की कसी हुई गेंदबाजी के बाद शुभम चौबे के नाबाद 85 रन की मदद से उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को पांच विकेट से हराया। सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 48.5 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से चेतेश्वर पुजारा (41), अर्पित बासवदा (39) और कमलेश मकवाना (नाटआउट 35) ही कुछ उपयोगी योगदान दे पाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से पीयूष चावला ने 53 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन वह प्रवीण (20 रन देकर दो विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (25 रन देकर दो विकेट) थे जिन्होंने सौराष्ट्र के शीर्ष क्रम को झकझोरा। कुलदीप यादव ने भी दो विकेट लिए।
उत्तर प्रदेश की टीम ने 44.4 आवेर में पांच विकेट पर 190 रन बनाकर जीत दर्ज की। पहले ओवर में शुरुआती विकेट निकलने के बाद क्रीज पर उतरने वाले चौबे ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने इस बीच 125 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाये। उनके अलावा एकलव्य द्विवेदी ने 38 और अक्षदीप नाथ ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की चार मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गये हैं। सौराष्ट्र को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके अब चार मैचों में आठ अंक हैं।